Haris Rauf ने Fan के साथ की मारपीट! बीवी के रोकने पर भी नहीं रुके Haris

By Bhagirath Das

Published on:

Haris Rauf

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम पहले ही राउंड में बाहर हो चुकी है| पाकिस्तान की टीम ने अपने 4 मुकाबले में से 2 ही मैच में जीत हासिल किया था| super 8 में जगहा बनाने के लिए पाकिस्तान की टीम को कम से कम 3 मैच विन करती पड़ती|

इसी बीच पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज Haris Rauf का एक मारपीट वाल विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है| जिसमे Haris Rauf अपने एक Fan के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे हैं| वही उसकी बीवी मुजना मसूद मलिक उसको रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन फिर भी Haris फेन को पीटने के लिए आगबबूला हो रहा है|

यह घटना तब कि है जब Haris Rauf और उसकी बीवी अमेरिका के एक होटल से बाहर कही घुमने निकले थे| इसी बीच उसके एक पाकिस्तानी Fan ने Haris के साथ एक फोटो के लिए बोला था|

Haris Rauf
वायरल विडियो में हरिस रौफ और उसका फेन

Fan ने Haris Rauf से मांगी थी सिर्फ एक ‘फोटो’

विडियो में साफ़ दिख रहा है कि उसकी पत्नी मुजना मसूद मलिक Haris Rauf का हाथ पकड़कर उसे रोकने कि कोशिश कर रही है, लेकिन Haris Rauf फिर भी रुकने का नाम नही लेते और फेन को मारने के लिए आग बबूला हो रहे हैं| Haris Rauf ने कहा कि ये जरुर भारतीय होगा| लेकिन वह एक पाकिस्तानी फेन था| जो हरिस के साथ सिर्फ एक फोटो लेना चाहता था|

हारिस अपनी पत्नी के साथ होटल के बाहर घुमने निकले थे, तभी एक Fan उनके साथ एक फोटो लेने कि मांग कि बस इतनी सी बात पर ही Haris Rauf ने फेन को मारने के लिए उसपर पूरी तरह फायर हो गया| पास के लोग आ जाते है और भीड़ काफी लग जाती है, और सब Haris Rauf को रोकने की कोशिश कर रहे है, जो वायरल विडियो में साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है| फिर भी दोनों के बीच बहुत देर तक हाथ-पाई चलती है|

इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी वह एक पाकिस्तानी क्रिकेट फेन था| इस पर Haris Rauf ने कहा कि तुम अपने माता-पिता को भी इसी तरह गाली देते हो| पाकिस्तानी हो और तुम्हारे माता-पिता ने तुम्हे यही सिखया है क्या?

Haris Rauf
फेन के साथ लड़ाई करते Haris Rauf

इसे भी देखें

  1. America vs Sauth Africa: टी-20 वर्ल्ड कप, Match Preview, कैसा होगा पिच, दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने
  2. Team India के नये Coach होंगे Gautam Gambhir, BCCI Office में Interview, सभी शर्ते मंजूर

Video वायरल होने के बाद हारिस ने सोशल मीडिया ‘X’ पर दी सफाई

उन्होंने लिखा कि “मैं ये बात सोशल मिडिया पर लाना नहीं चाहता था, लेकिन विडियो वायरल होने के बाद मुझे लगा कि लोगो को सच्चाई बताना जरुरी है| पब्लिक फिगर होने के नाते हमें जनता की हर प्रकार की बाते सुननी पड़ती है| आप हमारा सपोर्ट कीजये, हमारी आलोचना कीजये हमें चुपचाप सुनना पड़ेगा| लेकिन जब बात फैमिली और पेरेंट्स पर आएगी तो मैं उसमे चुप्पी कैसे रह सकता हु| मैं जवाब देने से पीछे नहीं हटूंगा|” इससे यह स्पस्ट हो रहा है कि फेन ने Haris Rauf को गली दी होगी|

इसके बाद पाकिस्तानी टीम के अन्य खिलाडी Haris Rauf के सपोर्ट में सभी ने सोशल मीडिया पर सबने अपनी-अपनी राय लिखी| जिसमे हसन अली खान ने इस प्रकार से होने वाले गलतियों को न होने की गुजारिश की|

Bhagirath Das

Leave a Comment