ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav: ने गंवाया नंबर-1 का ताज, यह खिलाड़ी उन्हें पछाड़कर बना नंबर एक टी-20 बल्लेबाज

By Bhagirath Das

Published on:

ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ICC टी20I रैंकिंग में पहला स्थान गंवा दिया है। सूर्यकुमार यादव दिसंबर 2023 से शीर्ष पर थे अब उसकी जगहा ट्रेविस हेड नंबर-1 की कुर्सी पर आ गए है। वहीं आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने बॉलिंग रैंकिंग में 44 स्थानों की लंबी छलांग लगाई हैं। बुमराह अब 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट रैंकिंग पर।

ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav से छीना नंबर-1 का ताज

ट्रेविस हेड ने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक की मदद से 255 रन बनाए जिसमें super 8 मुकाबले में भारत के खिलाफ 76 रन की पारी भी शामिल है। हेड सूर्यकुमार (842 अंक) से दो अंक आगे हैं। ट्रेविस हेड ने 4 स्थान की छलांग लगाकर टी-20 बैटिंग रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, लेकिन उनके पास दोबारा नंबर एक रैंकिंग हासिल करने का मौका है क्योंकि भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और सूर्यकुमार के पास और एक मौके है|

ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav
Travis Head ICC no. 1

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तथा मोहम्मद रिजवान भी शीर्ष पांच में शामिल हैं। वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र नए खिलाड़ी हैं। उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ है। अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है।

जसप्रीत बुमराह ने लगाई 44 स्थानों की लम्बी छलांग

भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह 44 स्थान की लंबी छलांग के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं |ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। मार्कस स्टोइनिस 211 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि हार्दिक पांड्या को चार स्थान का फायदा हुआ है। हार्दिक पांड्या 213 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरे स्थान पर हैं।

श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा 222 रेटिंग के साथ टॉप पर मौजूद हैं। हसरंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन पारियों में 6 विकेट लेकर फिर से ये पहला स्थान हासिल किया था। वहीं जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए 44 स्थान की छलांग लगाई है। बुमराह ICC टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव भी 20वे पायदान से 11वें पायदान पर हैं। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल 8वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेज सूची में सबसे अधिक 17 स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़े

Bhagirath Das

Leave a Comment