टी-20 विश्व कप में बारबेडस में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 33 रनों से हराकर super 8 के अपने पहले मुक़ाबले में जीत के साथ शुरुआत की है। इस जीत में भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई। और मैच को जितने में अहम भूमिका निभाया|
IND vs AFG मैच रिपोर्ट
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धसतकिय पारी की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए| भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन किया और स्कोर का बचाव करने में सफलता हासिल की| भारतीय गेंदबाजों ने इसभारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन किया और स्कोर का बचाव करने में सफलता हासिल की मैच में भी दमदार प्रदर्शन किया और स्कोर का बचाव करने में सफलता हासिल की|

वहीं गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ़ 7 रन देकर 3 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने एक मेडेन ओवर भी डाला। उनके तीन में से दो विकेट मैच के बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति में आई। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने रहमानउल्हाह गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया| अफ़ग़ानिस्ता की शुरुआत को ख़राब कर दिया और अपने स्पेल के दूसरे ओवर में उन्होंने हज़रतउल्लाह ज़ज़ई का विकेट निकाल कर अफ़ग़ानिस्ता की वापसी को अत्यंत मुश्किल बना दिया।
भारतीय ओपनिंग जोड़ी फिर विफल
भारत को इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी ओपनिंग जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की आस है, लेकिन विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी अब तक टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाई है। जिसके चलते भारतीय टीम अभी अच्छा प्रदेशन नहिऊ दिखा पा रही है| हालिया दिनों में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन अभी भी कोहली का फॉर्म न आना यह आने वाले भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है|

फजलहक फारूकी ने रोहित को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। रोहित 13 गेंद खेलकर आठ रन बनाकर आउट हुए। यह आठवां मौका है जब रोहित किसी बाएं हाथ के तेंज गेंदबाज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में इस साल आउट हुए हैं। रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो 19 पारियों में हिटमैन ने 98 गेंदों का सामना किया और 128 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 16 का रहा है। मौजूदा टूर्नामेंट में रोहित ने एक अर्धशतक की बदौलत 99 रन बनाए हैं।
Key Players
जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ़ 7 रन देकर 3 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने एक मेडेन ओवर भी डाला। उनके तीन में से दो विकेट मैच के बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति में निकला| और अफगानिस्थान की कमर तोड़ डाली|
अर्शदीप सिंह ने भी अपने 4 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाये| इस टी-20 वर्ल्ड में अर्शदीप ने भी अच्छी फॉर्म दिखायहै| उन्होंने सही टाइम पे सही विकेट निकले है|
सूर्याकुमार यादव भारत क्र दोनों ओपनर्स बहुत जल्द आउट होने के बाद सूर्या ने भारत की पारी को आगे बढाया| उनके बल्ले से अच्छे-अच्छे शॉर्ट्स निकले| सूर्यकुमार यादव ने मात्र 28 गेंदों में 53 रनों की तुफानी पारी खेली, जिसमे उसने 5 चौके और 3 छक्के जड़े| जिससे भारत का स्कोर 181 तक पहुंचा|
इसे भी देखें