टी-20 विश्व कप में बारबेडस में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 33 रनों से हराकर super 8 के अपने पहले मुक़ाबले में जीत के साथ शुरुआत की है। इस जीत में भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
IND vs AFG
विस्तार:
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन किया और स्कोर का बचाव करने में सफलता हासिल की। भारत का सामना अब शनिवार को बांग्लादेश से होगा। भारत super 8 चरण के ग्रुप एक में दो अंक लेकर शीर्ष स्थान पर है। दूसरी ओर, लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया लगातार विकेट गंवाती रही। भारत दिसंबर 2023 से अब तक टी-20 में लगातार आठ मुकाबले जीत चुका है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में बुमराह और अर्शदीप ने तीन-तीन विकेट झटके जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में अफगानिस्तान को 134 रनों पर ढेर कर दिया। रन चेज में अफगानी टीम 20 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं। एक-एक विकेट अक्षर-जडेजा को भी मिला। अफगानी टीम से अजमतुल्लाह ओमजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।

अफगानिस्थान कि ख़राब बल्लेबाजी
181 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्थान की टीम सिर्फ 134 रन पर आल आउट हो गयी| अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बल्लेबाज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले बुमराह ने अफगानिस्तान को शुरुआती झटके दिए, जबकि अंत में अर्शदीप ने उसकी रही-सही उम्मीद भी धूमिल कर दी।
अफगानिस्तान ने दूसरे ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गवायाँ जो 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम ने लगातार पर विकेट गंवाए। अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 23 रन पर तीन विकेट था। हालांकि, गुलबदिन नईब ने अजमातुल्लाह के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने नईब को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। नईब 17 रन बनाकर आउट हुए। फिर जडेजा ने ओमरजई को आउट कर अफगानिस्तान को तगड़ा झटका दिया। कुलदीप को पहली बार इस टी20 विश्व कप में प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया।

विराट कोहली फिर एक बार हुए फ्लॉप
कोहली के बल्ले से इस मैच में रन निकले सबको यही उम्मीद थी लेकिन कोहली ने एक बार फिर सबको निराश किया और वही वे 24 गेंदों में 24 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बने| कोहली ने हालांकि अपनी पिछली पारियों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके।
कोहली की खराब फॉर्म ने एक बार फिर फैंस को निराश किया। उनके बल्ले से एक छक्के के कोई बाउंड्री नहीं आई। अफगानिस्तान के कप्तान और अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने उन्हें नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। यह तीसरा मौका है जब टी-20 क्रिकेट में कोहली दिग्गज गेंदबाज राशिद खान का निशाना बने। पिछली 10 पारियों में कोहली ने 25 वर्षीय गेंदबाज के खिलाफ 85 गेंदों में सिर्फ 108 रन बनाए हैं। इसमें तीन बार वह आउट हुए हैं। इससे पहले पिछले तीन मैचों में कोहली सिर्फ पांच रन बना पाए थे। और आज अफगानिस्थान के खिलाफ भी धीमी शुरुआत की जो कोहली से किसी को उम्मीद नहीं थी|

अर्शदीप हेट्रिक से चुके
अर्शदीप सिंह ने अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को जडेजा के हाथों कैच आउट किया और अफगानिस्तान को आठवां झटका दिया। ये विकेट 18वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। अगली गेंद पर अर्शदीप ने नवीन उल हक को पंत के हाथों कैच आउट कराया और भारत को जीत के और पास ला दिया। अगली गेंद पर अर्शदीप हैट्रिक से चूक गए। अर्शदीप ने आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर अफगानिस्तान की पारी का अंत किया। अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाये|
इसे भी देखें