टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 का तीसरा मुकाबला आज IND vs AFG के बीच खेला जायेगा| यह मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा| चलिए विस्तार से इस मैच के बारे में जानते है|
IND vs AFG इंडिया का पलरा भारी
इंडिया अपने पिछले सरे मुकाबले जीत कर आ रही है| लीग मैच के चारो मैच भारत अपने नाम किया है| हलाकि वे सभी मैच USA के ग्राउंड पर खेले गए थे| लेकिन अब ये सुओएर 8 के सारे मैच वेस्टइंडीज में खेले जायेंगे, यहाँ के पिच USA के कम्प्रेशन में काफी अलग है| कहा जाता है ककी यहाँ के पिच अकसर बल्लेबाजो के मुफीद होती है, हलाकि पिछले मैच की बात करें तो इंडिया की बैटिंग department कुछ खाश नहीं रही है| वही विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बहुत कंसर्न का माहोल है| लेकिन इस मैच में भारत के दोनों ओपनर्स पर काफी नज़रे रहेंगी|

वही हम बात करें अफगानिस्थान टीम की तो ये भी अपने सरे लीग मैच जीत कर आ रही है, अफगानिस्थान टीम इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ अलग दिख रही है| खास करके उनके दोनों ओपनर्स बहुत ही कमाल का परफॉरमेंस दिखाया है| साथ ही उनके बोलर्स भी इस टी -20 वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा लय में दिखे है| कप्तान राशिद खान का मानना है कि वे इस टी-20 वर्ल्ड कप में और बेहतर करना चाहते है और कुछ हटके कर रहे है|
पिच रिपोर्ट्स
केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन बारबाडोस की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है, जैसा कि पिछले टी-20 मैचों में पहली पारी के औसत स्कोर 159 से पता चलता है। यह पिच बल्लेबाजो के मुफीद है जो बल्लेबाज अपने पोटेंशियल से बैटिंग करते है वे जरुर इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते है| केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन बारबाडोस में पिछले टी-20 मैचों का स्कोरिंग पैटर्न 140 से कम स्कोर: 2, 200 और 249 के बीच स्कोर: 4, 140 और 180 के बीच स्कोर: 5, 180 से अधिक स्कोर: 3 बार बने है|
इस पिच पर अक्सर तेज गेंदबाजो को पिच से ज्यादा मदद मिली है| वही स्पिनर्स को भी थोडा बहुत मदद है, जो अपने पोटेंशियल से गेंदबाजी करते है उन्हें सफलता हाशिल होती है|

Weather Forecast
ब्रिजटाउन बारबाडोस का मौसम आज बिलकुल साफ़ रहने कि संभवाना जताई जा रही है, बारिश के चान्स बहुत कम है| पुरे मैच के होने की संभावना है, आपको बता दे कि पिछले दिनों से यहाँ का मौसम काफी अच्छा है|
Possible Playing 11
INDIA: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ाजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह|
AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, नूर अहमद|
इसे भी देखे