टी-20 वर्ल्ड कप के super 8(ग्रुप-1) का मुकाबला IND vs AUS के बीच आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) बड़ा रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। वहीं, मैच से पहले हुई बारिश ने ऑस्ट्रेलिया की धड़कन बढ़ा दी है।
अफगानिस्थान के हाथो मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा| अगर आज ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ मैच को हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया इस टी-20 वर्ल्ड से बाहर हो जाएगी| ऑस्ट्रेलिया अगर इस रेस में बने रहन चाहती है तो उसे हर हालत में इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हाशिल करना ही पड़ेगा| हलाकि हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल खेल सकती है बसर्ते बांग्लादेश, अफगानिस्थान को 31 से कम रनों से हरा दे| जो की मुमकिन नहीं लगता, क्युकि अफगानिस्थान का इस टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ अलग ही लय दिखा है|
IND vs AUS मैच विस्तार
वर्ल्ड कप फाइनल के हार का बदला होगा पूरा!
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय बहुत अछे फॉर्म में है| और वह इस मैच को जीतकर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला पूरा करना चाहेगी| पिछले साल 19 नवम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया था, जिसमे भारत को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 6 विकेट से हार मिली थी| उस हार के चलते भारत का एक और वर्ल्ड कप जितने का सपना टूट गया था, हार के बाद भारतीय टीम और फेंस की आखें नम हो गयी थी| लेकिन अब भारतीय टीम के पास उस मैच का बदला लेने का समय आ गया है|

इस मुकाबले में सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी वे पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ लय में नज़र आये थे, और अब वो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बड़ी पारी खेलना चाहेंगे| विराट कोहली का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है| कप्तान रोहित शर्मा भी पारी की ताबरतोड़ शुरुआत देना चाहेंगे| पिछले मैच में शिवम दुबे ने तुफानी पारी खेली थी, जो भारत के लिए अच्छा संकेत था|
टी-20 इंटरनेशनल IND vs AUS
- कुल मैच- 31
- भारत जीता- 19
- ऑस्ट्रेलिया जीता- 11
- बेनतीजा- 1
टी-20 वर्ल्ड कप IND vs AUS
- कुल मैच- 5
- भारत जीता- 3
- ऑस्ट्त्रलिया जीता- 2
सेमी फाइनल के समीकरण
एक तरफ़ भारत जहां लगातार दो मैचों को जीत कर अच्छी स्थिति में है। और भारत का यह तीसरा मैच होगा अगर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच जीतती है| वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए काफ़ी जद्दोजहद कर रही है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को एक रन से जीतता है, तो अफ़ग़ानिस्तान को नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने के लिए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 36 रनों की जीत की जरूरत होगी।
अगर लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया आख़िरी गेंद पर मैच जीतता है, तो अफ़ग़ानिस्तान को अपना मैच 15.4 ओवर या उससे पहले जीतना होगा। भारत 2.425 के नेट रन रेट के साथ मजबूत स्थिति में है। उनको सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान दोनों को बड़े अंतर से जीतना होगा।
Player To Watch
विराट कोहली: विराट कोहली इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपने फॉर्म को लेकर काफी जूझ रहे है| हलाकि पिछले मुकाबले में बंगला के खिलाफ थोड़े से फॉर्म में दिखे, वही कुछ अछे शॉर्ट्स भी खेले| विराट ने इस टी-20 वर्ल्ड कप अभी अपनी 5 परियों में 66 रन बनाये है| जिसमे पिछले मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 37 रन जड़े थे|
मिचेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श इस टी-20 वर्ल्ड कप में काफी फीके नज़र आये है, न बल्लेबजी से और न ही गेंदबाजी से टीम को contribute कर पा रहे है हलाकि इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है| लेकिन इस मैच से आप मार्श से दोनों की उम्मीद कर सकते है| क्युकि इनके आकंडे बहुत बेहतर है भारत के विरुद्द|
अर्शदीप सिंह: भारत के लिए इस विश्व कप में अर्शदीप सिंह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने अब तक कुल 12 विकेट लिए हैं। उन्हें औसतन हर 10 गेंदों पर एक विकेट मिल रही है। हालांकि वह एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज़ भी हैं, जो नियमित रूप से इस विश्व कप में सात से अधिक की इकॉनमी से रन ख़र्च कर रहे हैं। जब गेंद स्विंग होती है तो वह कारगर साबित होते हैं लेकिन सेंट लूसिया के मैदान पर उन्हें सावधान रहने की ज़रूरत है|

पिच रिपोर्ट
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया जहां पर टी20 विश्व कप में रन बनाने में बैटर्स को आसानी मिलती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 181 रन चेज किया, जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम में क्रमश: 201 और 218 रन का बचाव करते हुए 83 और 104 रन से क्रमश: जीत हासिल की। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी, ताकि रन चेज करने वाली टीम को लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल हो।
Possible Playing 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
इसे भी देखे