IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खेली 92 रनों की धुवांधार पारी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो पर बरपाया कहर, बने सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs AUS

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 92 रनों की पारी खेलकर वह टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला सेंट लूसिया में चल रहा है। मैच में रोहित शर्मा ने 92 रन की पारी खेली। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने से चूक गए।

IND vs AUS मैच विस्तार

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला सेंट लूसिया में चल रहा है। मैच में रोहित शर्मा ने 92 रन की पारी खेली। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने से चूक गए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। अगर इस मैच में उन्हें शिकस्त मिलती है तो उन्हें अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और विराट कोहली का विकेट दूसरे ही ओवर में गिरा दिया। इसके बाद कुछ भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नहीं गया। रोहित शर्मा ने मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 41 गेंदों पर 92 रन पूरे किए। 7 चौके और 8 सिक्स मारे और 224 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। एक वक्त उनका स्ट्राइक रेट 300 तक पहुँच गया था|

IND vs AUS
धुवांधार पारी के बाद हिटमैन

किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये| डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने दमदार प्रदर्शन किया । उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब उनके नाम एक टीम के खिलाफ 132 छक्के दर्ज हो गए हैं।

वहीं, गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 130 छक्के लगाए थे। तीसरे नंबर पर भी रोहित शर्मा ही हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 88 छक्के लगाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में छक्कों का दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनके नाम अब 200 छक्के दर्ज हो गए हैं।

इसे भी देखें

  1. Virat Kohli ने बनाया ये खराब रिकॉर्ड…ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काम नहीं आए आंकड़े, आठ पारियों में तीसरी बार शून्य पर
  2. AFG vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, सेमीफ़ाइनल की संभावनाओं को बरक़रार रखने उतरेगा अफगानिस्थान

Bhagirath Das

Leave a Comment