भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और सेमिफिनल में जगहा पक्की कर ली| सेमी फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा| और ऑस्ट्रेलिया के लिए अब सेमी फाइनल की राह काफी मुस्किल हो गयी| भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में जबरदस्त चला लेकिन वह अपने शतक से चुक गए|
IND vs AUS मैच विस्तार में
टी-20 वर्ल्ड कप के super 8 (ग्रुप-1) AUS vs IND का मुकाबल खेला गया जिसमे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया| यह मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला गया था जहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए जनि जाती है| रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर लिया है| अब सेमी फाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड के साथ खेला जायेगा|
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रनों का विशाल लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा| रोहित शर्मा की तूफानी पारी के दम पर भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लड़ाई लड़ी लेकिन आखिरी में आकर ये टीम हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 181 रन बनाए। इस हार ने लगभग ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना मुश्किल कर दिया है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने मात दी थी और बड़ा उलटफेर कर दिया था। अब अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है और इस मैच में अगर अफगान टीम जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
जीत के हीरो
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर धमाल मचाया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो को कही का नहीं छोड़ा सबका हिसाब अछे से किया, उन्होंने केवल 19 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। जहाँ रोहित का स्ट्राइक रेट 224.39 का था| इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जमाई| उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई।

जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह हीरो बन के सामने आए। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने खतरनाक बैटिंग कर रहे ट्रेविस हेड को आउट करके इंडिया की जीत को पक्का कर दिया। उन्होंने पारी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का मौका भी नहीं दिया था। और एक बार फिर टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाबी हाशिल की|

अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया के लिए इस टी-20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी उन्होंने तीन अहम विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट निकाले| अपने स्पेल में उन्होंने टिम डेविड, डेविड वार्नर और वेड का विकेट हासिल किया।

कुलदीप यादव
टीम इंडिया के लिए ट्रेविस हेड और मार्श ने एक विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया था। इस दौरान वो टीम इंडिया से मैच को दूर लेकर जा रहे थे, तभी कुलदीप यादव ने मार्श का विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराई थी। इसके अलावा उन्होंने खतरनाक नजर आ रहे मैक्सवेल को भी आउट किया। कुलदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाये|

अक्षर अपटेल
टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने आज अपने रोल को बखूबी निभाया। उन्होंने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किय। इसके अलावा उन्होंने मार्श का खतरनाक कैच लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी भी कराई। जो मैच के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ| अक्षर ने हवा में उरती जा रही गेंद को कूदकर केच को पकड़ा|
हेड ने दिखाया दम
इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की जब तक वे फील्ड पर थे तब लग रहा था कि यह मैच भी भारत के हाथ से गई| भारतीय गेंदबाजों ने तो रनों पर अंकुश लगा दिया था, लेकिन हेड जब तक थे तब भारत के लिए सिरदर्द थे। ऐसे में रोहित ने अपने सबसे सफल गेंदबाज बुमराह को वापस बुलाया। 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने हेड को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

हेड ने 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इस पारी में हेड ने 9 चौके और 4 छक्के मारे। यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर चली गई। अगले ओवर में अर्शदीप ने मैथ्यू वेड को शॉर्ट थर्डमैन पर कुलदीप के हाथों कैच करा दिया। वेड एक ही रन बना पाए। टिम डेविड भी फिर ज्यादा कुछ नहीं कर सके और अर्शदीप सिंह ने उन्हें 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह के हाथों कैच कराया। यहां ऑस्ट्रेलिया ने अपना सांतवां विकेट खो दिया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव के हिस्से एक विकेट आया। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
इसे भी देखें