IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के एक अहम मुक़ाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल का टिकट पक्का कर लिया है| इस मैच में रोहित ने 41 गेंद में 7 चौकों और 8 छक्कों से 92 रन की तुफानी पारी खेली, हलाकि वह अपने शतक से चुक गये| जिससे भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मौजूदा टूर्नामेंट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।
IND vs AUS मैच विस्तार में
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप के super 8 के ग्रुप एक मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद कहा कि वह अपने तूफानी अर्धशतक के दौरान बस उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहते थे जैसे अब तक करते आए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर धमाल मचाया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो को कही का नहीं छोड़ा सबका हिसाब बहुत अच्छे से किया, उन्होंने केवल 19 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। जहाँ रोहित का स्ट्राइक रेट 224.39 का था| इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जमाई| उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल हुई। जिससे भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मौजूदा टूर्नामेंट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने ऋषभ पंत (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंद में 87 रन की साझेदारी की।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रोहित ने कहा…
रोहित ने मैच ख़तम होने के बाद कहा, “जब आप खुले दिमाग से खेलते हैं और सिर्फ एक शॉट के बारे में नहीं सोचते और आप मैदान के सभी हिस्सों में रन बना सकते हैं। यह एक अच्छा विकेट था और आप शॉट खेलने के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं। मैं पिछले कुछ वर्षों से ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि आज यह संभव हो पाया”|

रोहित ने कहा कि “अर्धशतक और शतक मायने नहीं रखते, मैं बस उसी अंदाज से बल्लेबाजी करना चाहता था जैसे करता आया हूं। आप बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। हां, लेकिन साथ ही आप चाहते हैं कि गेंदबाज सोचें कि अगला शॉट कहां आएगा और मुझे लगता है कि मैं आज ऐसा करने में कामयाब रहा और मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रही है|”
मुझे ऐसी खेलने में मजा आता है…
रोहित ने कहा “यह जीत संतुष्ट करने वाली है। हम सामने वाली टीम द्वारा लाए जाने वाले खतरे को जानते हैं। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, जो चीजें हमें करने की जरूरत थी, वे करते रहे। एक टीम के रूप में हमें अच्छा आत्मविश्वास मिलता है। 200 अच्छा स्कोर है, लेकिन जब आप यहां खेल रहे हों और हवा एक बड़ा कारक हो तो कुछ भी हो सकता है। हालांकि, मुझे लगता है कि हमने वास्तव में परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग किया।”

उन्होंने कुल्दीद यादव की तारीफ करते हुए कहा कि “हम जानते हैं कि कुलदीप क्या कर सकते हैं। हमें जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करना था। न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के अनुकूल विकेट थे। वह जगह बनाने से चूक गए, लेकिन हम जानते थे कि उन्हें यहां बड़ी भूमिका निभानी है।”
सेमीफाइनल के लिए कोई अलग रणनीति…

रोहित ने कहा “सेमीफाइनल में हम कुछ अलग नहीं करना चाहते। एक ही तरह से खेलना चाहते हैं, जैसा हम इस टूर्नामेंट में करते आ रहे हैं। हर एक खिलाड़ी जानता है कि उनका क्या रोल है। खुलकर खेलें और आगे क्या होगा इसके बारे में ज्यादा न सोचें। सामने वाली टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोचना है। हम ऐसा लगातार करते आ रहे हैं, बस इसे जारी रखने की जरूरत है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड से एक अच्छा मैच होगा। एक टीम के रूप में हमारे लिए कुछ भी नहीं बदलेगा।”
इसे भी देखें