IND vs AUS Champion WCL 2024: इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रनों से दी मात

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs AUS Champion

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs AUS Champion: इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड को बुरी तरह से हराया| उथप्पा और कप्तान युवराज ने खेली तुफानी अर्धशतकीय पारियां|

विस्तार

इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड को बुरी तरह से हराया| वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जहाँ दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला दो बड़े टीम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

IND vs AUS Champion
कप्तान ब्रेट ली और युवराज सिंह

बैटिंग करने उतरी इंडिया चैंपियंस की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वही इंडिया चैंपियंस के उथप्पा, कप्तान युवराज सिंह और पठान भाइयों ने तुफानी पारी खेलकर अपनी अर्धशतको को अलग अंदाज में पूरा किया| टीम ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को जीतने के लिए 255 रनों का विशाल टारगेट दिया।

इसके बाद इंडिया चैंपियंस के गेंदबाजों ने भी दमदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 168 रनों पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के तरफ से सिर्फ टिम पैने 32 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली| इंडिया चैंपियंस के बॉलर में धवल कुलकर्णी और पवन नेगी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 2-2 विकेट चटकाये|

इंडिया चैंपियंस के बल्ले से निकले 4 तुफानी अर्धशतकीय परियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम के ओपनर रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू की ओपनिंग जोड़ी ने सिर्फ 32 रन जोड़ने में कामयाब रही। उसके बाद 56 के स्कोर पर इंडिया चैंपियंस की टीम को दूसरा झटका सुरेश रैना के रूप में लगा। तीसरे बल्लेबाज कप्तान युवराज सिंह मैदान पर उतरे| दोनों के बीच उथप्पा को कप्तान युवराज सिंह का साथ मिला और दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने शुरू किया।

उथप्पा के बल्ले से 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रनों की शानदार पारी देखने को मिली तो वहीं युवराज सिंह ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 28 गेंदों में 59 रनों की धुवांधार पारी खेली। दोनों के एक बड़ी पार्टनरशिप हुई| रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह के पवेलियन लौटने के बाद यूसुफ और इरफान ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम के गेंदबाजों को राहत की सांस लेने का मौका भी नहीं दिया।

दोनों पठान भाइयों ने मिलकर ऑस्ट्रलिया चैंपियंस के गेंदबाजो की जीना हराम कर दिया| यूसुफ ने जहां 23 गेंदों में 51 रनों की तुफानी नाबाद पारी खेली तो वहीं इफान पठान के बल्ले से सिर्फ 19 गेंदों में 250 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 50 रनों की तुफानी पारी आयी। इंडिया चैंपियंस की टीम ने स्कोर बोर्ड पर इन चारों बल्लेबाजों की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया|

IND vs AUS Champion इंडिया चैंपियंस के गेंदबाजो ने दिखाया दम

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम जब 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद ही खराब थी, जिसमें उन्होंने तीन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। वहीं इसके बाद लगातार उनके विकेट गिरते गये| देखते-देखते आधी टीम 80 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी|

IND vs AUS Champion
इरफ़ान पठान और युसूफ पठान

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के तरफ से टिम पैने ने जरूर 40 रनों की पारी खेली लेकिन वह भी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम को इस बड़ी हार से सेमीफाइनल मैच में नहीं बचा सके। इंडिया चैंपियंस की तरफ से गेंदबाजी में पवन नेगी और धवल कुलकर्णी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं राहुल शुक्ला, इरफान पठान और हरभजन सिंह भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

आज फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस से होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रनों से मात देने के बाद अब इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा| जो कि काटे का मुकाबला खेला जायेगा| इससे पहले दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है| जिसमें इंडिया चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा था| वही आज के फाइनल में इंडिया चैंपियंस के खिलाडी आज फाइनल में उस हार का बदला लेना चाहेगा|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment