टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 के super 8 India vs Bangladesh का मुकाबल आज खेला जायेगा| यह भारतीय समयानुसार रात के 8: बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जायेगा| इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से पढ़ते है|
भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को मजबूत करने की होगी। ये मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच पर सभी की नजरें तो रहेंगी ही साथ ही मौसम पर भी सभी का ध्यान होगा।
IND vs BAN मैच रिपोर्ट
इस टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत अफगानिस्थान के साथ मैच जीतकर आ रही है| पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव का बल्ला शानदार चला था| तो क्या आज भी सूर्यकुमार यादव इस सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ के पिच पर बांग्लादेश के बोलेर पर कहर बनकर बरशेंगे| हालिया इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी डिपार्टमेंट की बात करे तो इंडिया के दोनों ओपनर अभी तक लय में नज़र नहीं आये है| बात करें कोहली की तो उन्होंने लीग मैच की 3 परियों में कुल 5 रन बनाये थे|

पिछले मैच में भी विराट कोहली के बल्ले में गेंद उतनी अछे से आ नहीं रही थी| हलाकि उन्होंने 24 गेंदों में 24 रन बनाये| इसके बाद रोहित शर्मा का भी फॉर्म इस टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत फीका दिखा है|
KEY PLAYER
सूर्यकुमार यादव: सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं, और वह अपनी लय में वापस आते दिखे हैं। उन्होंने चार पारियों में लगभग 38 की औसत से 112 रन बनाए हैं और भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं।
अर्शदीप सिंह: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह इस वर्ल्ड कप में चौथे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। अमेरिका खिलाफ अर्शदीप ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह: भारत के लिए जसप्रीत बुमराह इस विश्व कप में कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं। भले ही अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए सर्वाधिक 10 विकेट लिए हैं, लेकिन बुमराह का प्रभाव अधिक दिखा है। अब तक 4 पारियों में बुमराह के खाते में आठ विकेट आए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी केवल 3.46 और औसत 6.50 की रही है।
तंज़ीम हसन: तेज़ गेंदबाज़ तंज़ीम हसन साकिब ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं और बांग्लादेश के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं। उनकी इकॉनमी 5.06 और औसत नौ का रहा है। पावरप्ले में ही वह अपनी टीम को सफलता दिलाते हैं और उनके पास अच्छी गति भी है।
तौहीद हृदॉय: बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदॉय हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह टीम के टॉप स्कोरर है। उन्होंने 5 मैचों में 135 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 40 रन बनाए थे।

कैसा रहेगा पिच
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ यह स्टेडियम उन चुनिन्दा स्थानों में से एक है जहाँ हर खिलाड़ी को मदद मिलता है, चाहे वह बल्लेबाज हो या तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर। ऐतिहासिक रूप से, एंटीगुआ ने नई गेंद के साथ शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है इसके अलावा, जैसे-जैसे गेंद पिच पर पकड़ बनाती है| स्पिनरों को दोनों पारियों में इस पिच पर गेंदबाजी करने में मज़ा आता है। ऐसा कहा जाता है कि बल्लेबाजों को पारी के शुरुआती ओवरों में पिच के व्यवहार को देखते हुए पारी को आगे करने के बाद स्कोरबोर्ड के तरफ ध्यान देना चाहिए। क्युकि पॉवरप्ले के शुरुआती छः ओवेरो में तेज गेंदबाजो को पिच से काफी स्विंग मिलती है| जो बहुत घातक साबित हो सकते है|
IND vs BAN– इस पिच पर भारत और बांग्लादेश से पहले साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच मैच खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में विशाल स्कोर खड़ा किया था। अमेरिका की टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई थी लेकिन इस टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी थी। इसी पिच पर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच था और इस मैच में बल्लेबाजी ज्यादा मुश्किल लग नहीं रही थी। यहां की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है|
Weather Report
नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में शनिवार को बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की संभावना 23 प्रतिशत है और पुरे दिन मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने मिलेगा। वही अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतती है तो सेमी-फाइनल की दावेदारी को मज़बूत करेगी|
इसे भी देखें