IND vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, सेमीफाइनल का दावा मजबूत करना चाहेगा भारत, टूर्नामेंट में एक भी बार भारत को नहीं हरा पाए बांग्लादेशी

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs BAN

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 के super 8 India vs Bangladesh का मुकाबल आज खेला जायेगा| यह भारतीय समयानुसार रात के 8: बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जायेगा| इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से पढ़ते है|

हेड टू हेड रिकार्ड्स

भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 13 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं| और केवल एक में ही बांग्लादेश को जीत मिली है। 12 मैचों में भारत ने जीत हाशिल की है| इससे साफ़ पता चलता है कि भारत का पलरा किनता भारी है| वही टी-20 वर्ल्ड की बात करें तो अबतक भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी20 विश्व कप में चार मैच खेले है जिसमे चारों मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। इस रिकॉर्ड को भारत बरक़रार रखना चाहेगा|

IND vs BAN हालिया प्रदर्शन

IND vs BAN
इंडियन खिलाडी सेलिब्रेट

 जसप्रीत बुमराह: भारत के लिए जसप्रीत बुमराह इस विश्व कप में कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं। भले ही अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए सर्वाधिक 10 विकेट लिए हैं, लेकिन बुमराह का प्रभाव अधिक दिखा है। अब तक 4 पारियों में बुमराह के खाते में आठ विकेट आए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी केवल 3.46 और औसत 6.50 की रही है।

अर्शदीप सिंह: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह इस वर्ल्ड कप में चौथे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। अमेरिका खिलाफ अर्शदीप ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

सूर्यकुमार यादव: सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं, और वह अपनी लय में वापस आते दिखे हैं। उन्होंने चार पारियों में लगभग 38 की औसत से 112 रन बनाए हैं और भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं।

तौहीद हृदॉय: बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदॉय हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह टीम के टॉप स्कोरर है। उन्होंने 5 मैचों में 135 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 40 रन बनाए थे।

तंज़ीम हसन: तेज़ गेंदबाज़ तंज़ीम हसन साकिब ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं और बांग्लादेश के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं। उनकी इकॉनमी 5.06 और औसत नौ का रहा है। पावरप्ले में ही वह अपनी टीम को सफलता दिलाते हैं और उनके पास अच्छी गति भी है।

बांग्लादेश के लिए करो या मरो का मुकाबला

IND vs BAN
मैच के दौरान IND or BAN

बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ super 8 के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था| और बांग्लादेश अगर भारत के खिलाफ मैच को हार जाती है तो उसके लिए आगे के दरवाजे बंद हो जाएंगे। बांग्लादेश ने ग्रुप मैचों में श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड्स को हराकर super 8 के लिए क्वालिफाई किया था। उसे ग्रुप मैचों में सिर्फ साऊथ अफ्रीका के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था। आज भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा| ऐसे में प्रशंसकों को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

पिच रिपोर्ट

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ यह स्टेडियम उन चुनिन्दा स्थानों में से एक है जहाँ हर खिलाड़ी को मदद मिलता है, चाहे वह बल्लेबाज हो या तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर। ऐतिहासिक रूप से, एंटीगुआ ने नई गेंद के साथ शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है इसके अलावा, जैसे-जैसे गेंद पिच पर पकड़ बनाती है| स्पिनरों को दोनों पारियों में इस पिच पर गेंदबाजी करने में मज़ा आता है। ऐसा कहा जाता है कि बल्लेबाजों को पारी के शुरुआती ओवरों में पिच के व्यवहार को देखते हुए पारी को आगे करने के बाद स्कोरबोर्ड के तरफ ध्यान देना चाहिए। क्युकि पॉवरप्ले के शुरुआती छः ओवेरो में तेज गेंदबाजो को पिच से काफी स्विंग मिलती है| जो बहुत घातक साबित हो सकते है|

Possible Playing 11

Bangladesh: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदयोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

India: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

इसे भी देखे

  1. टीम इंडिया को अब नहीं Virat Kohli की जरूरत, T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ऐसी बात क्यों?
  2. Rishabh Pant ने एक झटके में तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट, एबी डीविलियेर्स,कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

Bhagirath Das

Leave a Comment