Ind vs Eng: टी-20 वप्र्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा| आइए इस मैच के समीकरण को विस्तार से देखते है|
Ind vs Eng मैच विस्तार से
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट मिल गए हैं| इसमें भारत इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा| यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा| भारतीय समय के मुताबिक यह मैच 27 जून को रात 8:00 बजे शुरू होगा| भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप के मैच रोहित शर्मा की 41 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 92 रन की तूफानी पारी ने भारत की जीत में अहम योगदान निभाया। इस जीत के बाद भारतीय टीम super 8 के ग्रुप-1 में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची।

वही इंग्लैंड अपना पिछला मुकाबला USA के खिलाफ 10 विकेट से जीतकर आ रही है| इस मैच के हीरो इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर थे, उन्होंने मात्र 38 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी खेली| इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जड़े थे, जो इंग्लैंड को सीधे सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया| भारत और इंग्लैंड के बीच यह दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा| जिसमे नॉक आउट मुकाबला खेला जायेगा, जो जीतेगा सीधे फाइनल में अपनी जगहा पक्की कर लेगा|
हेड टू हेड
मैच | भारत जीता | इंग्लैंड जीता |
23 | 12 | 11 |

टी-20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड की टीम अब तक 23 बार आमने सामने आई है| इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है| भारत ने 23 में से कुल 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तो वहीं, इंग्लैंड ने 23 में से 12 मैच जीते हैं|
आखिरी बार दोनों टीमें साल 2022 के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ही भिड़ी थी| एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की धमाकेदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को वहां 10 विकेट से हराया था. इस हार के साथ ही भारत टी-20 विश्व कप से बाहर हो गया था|
पिच रिपोर्ट
प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना इस पिच की सबसे खास बात यह है कि यहां पर हमेशा शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विकेट निकलते हुए दिखाई देते हैं, और फिर जैसे-जैसे पिच धीमी होती है तो स्पिन गेंदबाज भी विकेट निकालने लगते हैं, लेकिन इसके अलावा यहां पर बल्लेबाज काफी अच्छे रन बनाते हुए दिखाई देते हैं| इस ग्राउंड का Avg. 150-160 के बीच है|
Weather Forecast
दरअसल भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के दिन भारी बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। यदि ये रिपोर्ट सही होती है, तो भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण धुल सकता है।
हालांकि, भारत को बारिश से कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल मैच रद्द होने की स्थिति में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसा इसीलिए हैं क्योंकि भारत ने सुपर 8 में टॉप पर अंत किया है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम अपने ग्रूप में दूसरे नंबर पर रही है।
Possible Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह|
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले|
ये भी पढ़े: