IND vs ENG: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यहां भारतीय टीम की भिड़ंत दूसरे सेमीफाइनल मं इंग्लैंड से होगी। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले यहाँ के मौसम को लेकर बहुत बुरी खबर आ रही है|
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला ये मुकाबला इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास उसी तरह के बड़े मैच में बदला लेने का मौका होगा।
IND vs ENG कैसा रहेगा पिच
प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना इस पिच की सबसे खास बात यह है कि यहां पर हमेशा शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विकेट निकलते हुए दिखाई देते हैं, और फिर जैसे-जैसे पिच धीमी होती है तो स्पिन गेंदबाज भी विकेट निकालने लगते हैं, लेकिन इसके अलावा यहां पर बल्लेबाज काफी अच्छे रन बनाते हुए दिखाई देते हैं| इस ग्राउंड का Avg. 150-160 के बीच है| इस पिच पर टॉस बहुत अहम् भूमिका निभाता है|
Weather Report
दरअसल भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के दिन भारी बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। यदि ये रिपोर्ट सही होती है, तो भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण धुल सकता है।
हालांकि, भारत को बारिश से कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल मैच रद्द होने की स्थिति में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसा इसीलिए हैं क्योंकि भारत ने सुपर 8 में टॉप पर अंत किया है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम अपने ग्रूप में दूसरे नंबर पर रही है।

Possible Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह|
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले|
इसे भी पढ़े
- Ind vs Eng: टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2024, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, Weather Forecast, Possible Playing 11
- SL-W vs WI-W: 2nd टी-20 मैच Preview, Dream11 Team, पिच रिपोर्ट, Fantasy Tips, Possible Playing 11