IND vs ENG: टीम इंडिया सेमीफाइनल के प्लेयिंग 11 में कर सकती है बदलाव? भारत के पास इंग्लैंड से बदला लेने का मौका, देखें प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ENG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सभी की नजरे रहने वाली हैं। रोहित का साथ विराट कोहली देते हुए नजर आएंगे। हालांकि, स्टार बल्लेबाज की फॉर्म चिंता का विषय है। देखने वाली बात होगी कि क्या एक बार फिर से रोहित और विराट ही पारी की शुरुआत करेंगे?

2022 सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली थी हार

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को करारी शिकस्त दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य तैयार किया था, जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में हासिल कर लिया था। हेल्स ने 47 गेंदों में 86 और बटलर ने 49 गेंदों में 80 रनों की नाबाद परियों के चलते एकतरफा मैच को जीती थी| मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

IND vs ENG हेड टू हेड मुकाबला

मैच भारत जीता इंग्लैंड जीता
2312
11
टी-20 इंटरनेशनल
मैच भारत जीता इंग्लैंड जीता
422
टी-20 वर्ल्ड कप

नॉकआउट मैचों में भारतीय टीम एक बार फिर रोहित शर्मा की अगुवाई में जोस बटलर की सेना का सामना करती नजर आएगी। टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले में भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया को 12 मैचों में जीत मिली है जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में जीत। वहीं टी-20 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का भारत से चार बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।

विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

इस मुकाबले में भारत को एक बार फिर रोहित शर्मा से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के जमकर रन मारे थे| उन्होंने 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्टार्क और पैट कमिंस की धज्जियां उड़ा दी थीं। सेमीफाइनल के मुकाबले में भी उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। रोहित का साथ विराट कोहली देते हुए नजर आएंगे। हालांकि, स्टार बल्लेबाज कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है। मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक वह सिर्फ 66 रन बना पाए हैं। इस स्थिति में एक बार फिर यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्हें अब तक प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

IND vs ENG
Virat Kohli पवेलियन जाते हुए

ये खिलाडी बिखेरेंगे जलवा

रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 6 परियों में कुल 191 रन 159.17 के स्ट्राइक रेट से बनाये है| जिसमे उनके 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है| वही रोहित शर्मा के इंग्लैंड के विरुद्ध भी अच्छा रिकार्ड्स रखते है| कप्तान से इस मैच में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद होगी|

IND vs ENG
पुल शोर्ट खेलते कप्तान रोहित

रिषभ पंथ

पंथ ने भारतीय टीम की ओर से बहुत अच्छा परफॉरमेंस दिया है| उन्होंने पिछले 6 परियों में 33 की औसत से 167 रन बनाये है| हलाकि पंथ के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं आई है लेकिन इस मैच में हम उनसे कुछ बड़ा करने की उम्मीद रख सकते है| विकेट के पीछे रहकर पंथ ने एक वर्ल्ड कप में केच पकड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है|

IND vs ENG
शॉर्ट्स लगते रिशव पंथ

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में पिछले 6 परियों में Econ. 8 की से 11 विकेट चटकाये है| इस मैच के दौरान बुमराह की गेंदबाजी पर भारतीय फेंस की नज़रे होंगी| बुमराह से शुरुआती ओवर में विकेट निकालने की उम्मीद होगी जो जाने भी इसी के लिए जाते है| उन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे कम इकोनोमी की गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है|

IND vs ENG
विकेट लेने का बाद बुमराह

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप ने भी इस स्सल के टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी प्रदर्शन से लोगो को काफी ज्यादा प्रभावित किया है, अर्शदीप ने पिछले 6 मुकाबले में 15 विकेट निकल चुके है और मात्र एक विकेट दूर है टॉप में जाने के लिए| इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इसकी गेंदबाजी पर काफी नज़रे रहेंगी|

IND vs ENG
विकेट लेने के बाद celebration

Player Stats

Top Batting Performance

PlayerMIRA100/50
Virat Kohli202063939.90/5
Jos Buttler211847533.90/4
Rohit Sharma15 1447034.11/2
Hardik Pandya1412279310/2
Jonny Bairstow101017424.80/0
Liam Livingstone435728.50/0
Sam Curran 8 5 299.60/0

Top Bowling Performance

PlayerMW
Chris Jordan1521
Hardik Pandya1414
Jaspreet Bumraah47
Jofra Archer57
Kuldeep Yadav25
Reece Topley24

पिच रिपोर्ट

प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना इस पिच की सबसे खास बात यह है कि यहां पर हमेशा शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विकेट निकलते हुए दिखाई देते हैं, और फिर जैसे-जैसे पिच धीमी होती है तो स्पिन गेंदबाज भी विकेट निकालने लगते हैं, लेकिन इसके अलावा यहां पर बल्लेबाज काफी अच्छे रन बनाते हुए दिखाई देते हैं| इस ग्राउंड का Avg. 150-160 के बीच है| इस पिच पर टॉस बहुत अहम् भूमिका निभाता है|

दोनों टीमो की संभावित 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह|

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले|

इसे भी पढ़ें

Bhagirath Das

Leave a Comment