IND vs ENG: हिटमैन ने खेली 57 रनों की तुफानी पारी, सेमी फाइनल में बनाया ये रिकार्ड्स

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ENG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह कप्तान के तौर पर 5 हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए।

IND vs ENG विस्तार

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम इंडिया ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भी विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला। टूर्नामेंट में अब तक फेल रहने वाले विराट कोहली अहम मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्‍होंने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।

IND vs ENG
भारतीय खिलाडी मैच के दौरान

रोहित ने 57 रनों की तुफानी पारी खेली और उसके साथ टीम इंडिया ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। सूर्यकुमार यादव (47 रन) को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने बोल्ड किया।

कप्तान के तौर पर पूरे किए 5000 रन

रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इसी के साथ ही एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम दर्ज है।

कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर 12883 रन बनाए हैं। जबकि एमएस धोनी दूसरे स्थान पर हैं। धोनी ने 11207 रन बनाए। मोहम्मद अजहरुद्दीन 8095 रन बनाकर तीसरे और सौरव गांगुली 7643 रन के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं। इस लिस्ट में अब रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया है।

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 158 मैचों में 140.77 के स्ट्राइक रेट और 32.32 के औसत से 4202 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वही बाबर के नाम 123 मैचों में 4145 रन दर्ज हैं।

अब बाबर को रोहित से आगे निकलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि पाकिस्तान का सफर विश्व कप में खत्म हो चुका है। विराट कोहली इस लिस्ट में 4112 रन बनाकर तीसरे स्थान पर काबिज हैं। कोहली इस विश्व कप में फ्लॉप साबित हुए हैं। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो रहा है।

दोनों टीमों की प्लेयिंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह|

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन।

इसे भी देखें:

Bhagirath Das

Leave a Comment