IND vs ENG: टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, इंग्लैंड को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा भारत

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ENG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ENG: भारत ने सेमीफाइनल के मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया| कप्तान रोहित का बेहतरीन अर्धशतक और कुलदीप-अक्षर की गेंदबाज़ी ने भारत को दिलाई जीत|

IND vs ENG मैच विस्तार

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया है। अब फ़ाइनल में भारत का भिड़ंत साउथ अफ़्रीका से होगा। भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से काफ़ी अहम भूमिका निभाई। साथ ही गेंद के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने मैच जिताऊ गेंदबाज़ी की।

टॉस हारकर बल्लेबज्जी करने उतरी भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के शानदार बल्लेबाजी से भारत ने 171 रनों का स्कोर बनाया था| जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ़ 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। एक मुश्किल पिच पर भारत की तरफ़ से रोहित ने 57 और सूर्यकुमार ने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन्हीं पारियों की वजह से भारत 171 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं गेंदबाज़ी में अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को तहस-नहस कर दिया।

IND vs ENG
मैच जितने के बाद भारतीय खिलाडी Pc-ट्विटर

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

गयाना की पिच बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था। तेज़ गेंदबाज़ों की गेंद बहुत ही हलचल के साथ बल्लेबाज़ों को परेशान कर रही थी, और स्पिनरों के टर्न और बाउंस ने भी बल्लेबाज़ों का काम मुश्किल बना दिया था। उन परिस्थितियों में रोहित ने सिर्फ़ 39 गेंदों में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। साथ ही सूर्यकुमार यादव के साथ 64 रनों के बेहद अहम साझेदारी निभाई। कप्तान ने 57 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। रोहित ने 39 गेंदों पर 146 के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली।

IND vs ENG
हिटमैन की तुफानी पारी

रोहित के अलावा कुलदीप और अक्षर ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी फिरकी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ पूरी तरह से बैकफ़ुट पर नज़र आए। दोनों गेंदबाज़ों ने काफ़ी किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए, तीन-तीन विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाज़ी के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज़ कभी भी मैच में वापसी ही नहीं कर पाए। अक्षर ने बल्लेबाज़ी के दौरान भी छह गेंदों में 10 महत्वपूर्ण रन बनाए थे।

भारतीय स्पिनर्स ने बदला खेल

अक्षर पटेल: अक्षर ने 4 ओवर किए, 23 रन दिए और 3 विकेट लिए। अक्षर के चारों ओवर में विकेट गिरे। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का विकेट लिया। दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया और तीसरे में मोईन अली का। चौथे ओवर में कुलदीप के साथ मिलकर लियाम लिविंगस्टोन को रनआउट किया।

कुलदीप यादव: चाइनामैन स्पिनर कुलदीप ने 4 ओवर सिर्फ 19 रन दिए। हैरी ब्रुक, सैम करन और क्रिस जॉर्डन को पवेलियन भेजा। तीसरे और पांचवें ओवर में अक्षर ने तो वहीं चौथे ओवर में बुमराह ने विकेट निकालते हुए, इंग्लैंड का काम काफ़ी मुश्किल बना दिया और यहीं से मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में चला गया।

मैच के बाद भावुक हुए कप्तान रोहित

इंग्लैंड से मैच जितने के बाद भारतीय कप्तान रोहित भावुक होकर रोने लगे| 2022 में मिली इंग्लैंड से हार के बाद भी रोये थे, और इस मैच को जितने के बाद भी रोहित बहुत भावुक हो गए| इतने में विराट कोहली ने उसके पास आकर कप्तान को सराहना किया|

दोनों टीमो की प्लेयिंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह|

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन।

इसे भी देखें:

Bhagirath Das

Leave a Comment