IND vs ENG: भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया है। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में इन खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए।
IND vs ENG: विस्तार
इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। एकतरफा जीत हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा ने रन बनाए। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया। 27 जून को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से धूल चटाई।
टॉस हारकर बल्लेबज्जी करने उतरी भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के शानदार बल्लेबाजी से भारत ने 171 रनों का स्कोर बनाया था| जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ़ 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। एक मुश्किल पिच पर भारत की तरफ़ से रोहित ने 57 और सूर्यकुमार ने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन्हीं पारियों की वजह से भारत 171 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं गेंदबाज़ी में अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को तहस-नहस कर दिया।
भारत की जीत के हीरो
रोहित शर्मा:
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। फिर रन बनाने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा ने संभाली। उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। उन्होंने टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी।

सूर्यकुमार यादव:
रोहित के अलावा भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में किसी का योगदान रहा तो वो सूर्यकुमार यादव रहे। सूर्यकुमार ने रोहित के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने भी अपने अंदाज में बल्लेबाजी की उसने अपना पसंदीता शॉर्ट्स भी लगाया। वह हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के मार 47 रन बनाए।

अक्षर पटेल:
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की। उनकी स्पिन के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। उन्होंने अपने चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये। अक्षर ने जोस बटलर, मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। उन्होंने इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ तोड़ डाली। और जब वह बल्लेबाजी करने आए तो 6 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

कुलदीप यादव:
मैच में अक्षर पटेल का कुलदीप यादव ने अच्छा साथ निभाया। कुलदीप ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की। वह काफी किफायती भी साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। और इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त करने में कुलदीप ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को रन आउट भी किया, जो कि लाजवाब था |

हार्दिक पंड्या:
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने साझेदारी कर टीम इंडिया के मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम इंडिया थोड़ी सी लड़खड़ा सकती थी। लेकिन हार्दिक पांड्या ने ऐसा नहीं होने दिया और 13 गेंदों पर 23 रन बना टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया|

जसप्रीत बुमराह:
बुमराह ने अपने 2. 4 ओवर फेंके। 12 रन दिए यानी हर ओवर में साढ़े चार रन। 2 विकेट लिए। ओपनर फिल सॉल्ट और इंग्लैंड की तरफ से सिक्स लगाने वाले इकलौते बैटर जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा। एक बार फिर बुमराह शुरुआती विकेट निकलने में कामयाब हुए| उन्होंने फिल सॉल्ट को सस्ते में चलता किया|

भारत की जीत के 2 कारण
रोहित और सूर्या की पार्टनरशिप
कोहली ने पारी की शुरुआत अच्छी की लेकिन वो हर बॉल पर बड़ा शॉर्ट्स खेलने को देख रहे थे| जिसके कारण टोपली ने उनको बोल्ड कर दिया| विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। पावरप्ले में ही ऋषभ पंत भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार ने 50 गेंदों पर 73 रन की पारी खेलकर भारत को लड़ने लायक टोटल तक पहुंचा दिया। ये इंडिया की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी थी।
भारतीय स्पिनर्स ने दिखाया दम
इंग्लैंड ने 2 स्पिनर्स इस्तेमाल किए, लियाम लिविंगस्टन और आदिल रशीद। रशीद ने 2 विकेट लिए। भारत ने 3 स्पिनर्स इस्तेमाल किए। अक्षर, जडेजा, कुलदीप। अक्षर और कुलदीप ने 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। सिर्फ 42 रन दिए यानी हर ओवर में औसत 5 रन। वही जडेजा को विकेट नहीं मिला, हलाकि उसने भी कसी गेंबजी किया|
दोनों टीमों की प्लेयिंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह|
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन।
इसे भी पढ़ें: