IND Vs ENG: सेमीफाइनल में जीत के बाद इमोशनल हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ने संभाला, देखें वायरल विडियो

By Bhagirath Das

Published on:

IND Vs ENG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND Vs ENG: सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए। ड्रेसिंग रूम में मैच के बाद रोहित अपने आंसू पोंछते नजर आए। विराट कोहली ने रोहित के पास जाकर उन्हें संभाला।

IND Vs ENG: इमोशनल हुए कप्तान रोहित

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से रौंद 2022 के सेमीफाइनल में हार का बदला ले लिया। भारतीय टीम ने इस धमाकेदार जीत के बाद फाइनल में एंट्री ले ली है। जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल नजर आए। वह ड्रेसिंग रूम के बार रोने लगे। रोहित का एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह गर्दन नीचे कर हाथ से आंखों को सहलाते नजर आ रहे हैं। उनके पास विराट कोहली खड़े हैं। जो उन्हें संभालते हुए दिखे हैं।

कप्तान ने खेली मैच विनिंग पारी

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। फिर रन बनाने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा ने संभाली। उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। उन्होंने टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी।

भारत ने लिया इंग्लैंड से 2022 का बदला

भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया। टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए। रोहित के इस फोटो ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भी याद दिला दी है। जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद रोते हुए नजर आए थे। हालांकि तब गम के आंसू थे और इस बार जीत की खुशी के आंसू। वाकई कप्तान के इस एक फोटो ने करोड़ों दिलों पर राज कर लिया है।

भारत की जीत के 2 वजह

रोहित और सूर्या की पार्टनरशिप

कोहली ने पारी की शुरुआत अच्छी की लेकिन वो हर बॉल पर बड़ा शॉर्ट्स खेलने को देख रहे थे| जिसके कारण टोपली ने उनको बोल्ड कर दिया| विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। पावरप्ले में ही ऋषभ पंत भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार ने 50 गेंदों पर 73 रन की पारी खेलकर भारत को लड़ने लायक टोटल तक पहुंचा दिया। ये इंडिया की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी थी।

भारतीय स्पिनर्स ने दिखाया दम

इंग्लैंड ने 2 स्पिनर्स इस्तेमाल किए, लियाम लिविंगस्टन और आदिल रशीद। रशीद ने 2 विकेट लिए। भारत ने 3 स्पिनर्स इस्तेमाल किए। अक्षर, जडेजा, कुलदीप। अक्षर और कुलदीप ने 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। सिर्फ 42 रन दिए यानी हर ओवर में औसत 5 रन। वही जडेजा को विकेट नहीं मिला, हलाकि उसने भी कसी गेंबजी किया|

दोनों टीमो की प्लेयिंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह|

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन।

इसे भी देखें:

Bhagirath Das

Leave a Comment