IND Vs ENG Pitch Report: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यहां भारतीय टीम की भिड़ंत दूसरे सेमीफाइनल मं इंग्लैंड से होगी। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले यहाँ के मौसम को लेकर बहुत बुरी खबर आ रही है| इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। ऐसे में ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो सकता है|
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला ये मुकाबला इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास उसी तरह के बड़े मैच में बदला लेने का मौका होगा।
IND Vs ENG Pitch Report
प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना इस पिच की सबसे खास बात यह है कि यहां पर हमेशा शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विकेट निकलते हुए दिखाई देते हैं, और फिर जैसे-जैसे पिच धीमी होती है तो स्पिन गेंदबाज भी विकेट निकालने लगते हैं, लेकिन इसके अलावा यहां पर बल्लेबाज काफी अच्छे रन बनाते हुए दिखाई देते हैं| इस ग्राउंड का Avg. 150-160 के बीच है| इस पिच पर टॉस बहुत अहम् भूमिका निभाता है|
भारत-इंग्लैंड मैच में 70% बारिश की संभावना
लेकिन गयाना में पिछले एक दिन से भारी बारिश हो रही है। इससे मैच पूरा खेले जाने पर संदेह खड़ा हो गया है रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की 70% और तूफान की 28% संभावना है। ICC ने बारिश होने पर मैच खत्म होने के टाइम के बाद से 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा है।
इसके बाद भी मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है। सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसी स्थिति में मैच रद्द होने पर super-8 में ग्रुप-1 का टेबल टॉपर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। हालांकि, भारत को बारिश से कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल मैच रद्द होने की स्थिति में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसा इसीलिए हैं क्योंकि भारत ने सुपर 8 में टॉप पर अंत किया है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम अपने ग्रूप में दूसरे नंबर पर रही है।

Semifinal 1st के लिए है रिज़र्व दिन
ICC ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। यह मुकाबला सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। हालांकि त्रिनिदाद में मैच के दौरान बारिश की आशंका काफी कम है। अगर बारिश की वजह से यह मैच भी रद्द होता है, तो ग्रुप-2 की टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसे में साऊथ अफ्रीका सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी|
Possible Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह|
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले|
इसे भी पढ़ें