IND vs Pak Final WCL 2024: भारत-पाक के बीच आज खेला जाएगा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मुकाबला

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs Pak Final

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs Pak Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच फाइनल का मुकाबला आज शाम 9:30 से खेला जायेगा| इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें WCL के खिताब पर कब्जा करना चाहेगी।

विस्तार

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला आज 13 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल अपनी जगहा पक्की की थी| वही दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते कल खेला गया था| जिसमे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई है। जिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से हराया था|

IND vs Pak Final
इंडिया लीजेंड टीम फाइनल

खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का यह दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। इससे पहले पाकिस्‍तान चैंपियंस ने भारत को लीग मैच में 68 रनों से हराया था| ऐसे में आज भारतीय लीजेंड टीम पाकिस्तान से अपना पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी| इससे पहले एक बार दोनों टीमो के मजबूत और कमज़ोर पक्ष को देख लेते है|

IND vs Pak Final इंडिया लीजेंड के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गये दुसरे सेमीफाइनल में इंडिया के तरफ से बल्लेबाजो का शानदार परफोर्मेंस रहा था, जहाँ कप्तान समेत और तीन बल्लेबाज तुफानी अर्धशतक लगाने में कामयाबी हाशिल किया था| उथप्पा के बल्ले से 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रनों की शानदार पारी देखने को मिली तो वहीं युवराज सिंह ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 28 गेंदों में 59 रनों की धुवांधार पारी खेली।

IND vs Pak Final
इरफ़ान पठान और युसूफ पठान

इसके बाद मैदान पर आये दोनों पठान भाइयों ने मिलकर ऑस्ट्रलिया चैंपियंस के गेंदबाजो का जीना हराम कर दिया| यूसुफ ने जहां 23 गेंदों में 51 रनों की तुफानी नाबाद पारी खेली तो वहीं इफान पठान के बल्ले से सिर्फ 19 गेंदों में 250 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 50 रनों की तुफानी पारी आयी। इंडिया चैंपियंस की टीम ने स्कोर बोर्ड पर इन चारों बल्लेबाजों की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया|

IND vs Pak Final पिच रिपोर्ट

इंडिया लीजेंड और पाकिस्तान के बीच आज फाइनल मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जायेगा| बात करें इस पिच की तो यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी मानी जाती है| शुरुआती ओवर में पिच से तेज गेंदबाजो को पिच अच्छी खासी मदद मिलती है, फिर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स गेम में आ जाते है|

बल्लेबाज इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद करते है क्युकि इस पिच पर उछाल अच्छी मिलती है और बल्लेबाज अपने गेम को एन्जॉय करते है| टॉस जीतकर इस मैदान पर कप्तान गेंदबाजी करना चाहता है| दूसरी पारी में रनों को चेस करना बड़ा आसन हो जाता है|

IND vs Pak Final यहाँ से देखें लाइव

इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर देख सकते हैं| ऑनलाइन देखने के लिए आप फैनकोड ऐप पर लॉगइन करके इस मैच को एन्जॉय कर सकते है|

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

इंडिया लीजेंड की संभावित प्ल्पयिंग टीम:

रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी|

पाकिस्तान लीजेंड की संभावित टीम:

कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान, अब्दुल रज्जाक|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment