IND vs SA: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा गया है। यहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। बारबाडोस के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है|
विस्तार
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में बारिश की संभावना 78 प्रतिशत है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगा। सुबह 3 से 10 बजे तक बारिश की संभावना लगभग 50 प्रतिशत है। हलाकि केंसिंग्टन ओवल का ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतरीन है। ऐसे में बारिश के बाद मुकाबला शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

दोनों ही टीमे काफी मज़बूत नज़र आ रही है, बात करें साऊथ अफ्रीका की तो वह पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची है| तो उसके लिए सभी चीजो को अनुकूल बनाना आसान नहीं होगा| लेकिन वह इस टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर इतिहास राचन चाहेगी| वही भारतीय टीम भी अपने 13 साल बाद वर्ल्ड कप को जीतकर इस लम्बे समय के गैप को भरना चाहेगी| दोनों टीमो के बीच टक्कर का मुकाबला देखेने को मिलेगा|
कैसा रहेगा मौसम का हाल
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 29 जून को बारबाडोस में बादल छाए रहेंगे और तेज रफ्तार से हवा चलेगी। इतना ही नहीं कुछ देर बारिश होने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट बताया जा रहा है कि दिन की शुरुआत में तूफान की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में मुकाबला शुरू होने में देरी भी हो सकती है।
बारबाडोस में फाइनल मुकाबला स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। बारबाडोस में इस दौरान बारिश की लगभग 60 प्रतिशत संभावना है। पूरे मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश हो सकती है। ऐसे में इस मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। बारबाडोस से आए एक वीडियो ने भी टेंशन बढ़ा दी है। इसमें देखा जा सकता है कि यहां काफी तेज बारिश हो रही है। ऐसे में यदि बारिश रुक भी जाती है तो आउटफील्ड गीला हो सकता है, जिससे मैच में देरी हो सकती है।
रिज़र्व डे पर मैच पूरा होगा
बारिश से बाधित मैच को पूरा कराने के लिए ICC ने मैच के दिन 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है। अगर ये मैच उस दिन पूरा नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन रिजर्व डे पर पूरा किया जा सकता है। रिजर्व डे पर भी 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। यानी हर हाल में इस मैच को पूरा कराने की संभावना की देखी जाएगी। पहले और दूसरे दिन इस मैच के लिए करीब 6-6 घंटे का समय मिलेगा। ऐसे में इस मैच के पूरा होने की संभावना है।
IND vs SA पिच रिपोर्ट
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है। मैच के दौरान टॉस अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
Possible Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
साऊथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।
इसे भी पढ़ें: