IND vs SA Final: टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और द.अफ्रीका के बीच खेला जा रह है| भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं है| भारत पॉवरप्ले में अपने तीन विकेट खो चुके है|
विस्तार
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया को तेज शुरुआत मिली। विराट कोहली ने पहले ही ओवर में तीन चौके मार टीम का मनोबल बढ़ा दिया लेकिन अगले ओवर में टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई।ऋषभ पंत को ICC टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में टीम मैनेजमेंट ने नई जिम्मेदारी दी थी। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खिलाने का फैसला किया था।
पंत ने शुरुआती मैचों में अच्छा किया लेकिन ये बाएं हाथ का बल्लेबाज दो बड़े मैचों में फेल हो गया। इस मैच में टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फिर निराश किया और पुरानी गलती दोहराते हुए भारत को मुश्किल हालात में छोड़ गए। पंत ने इस मैच में सिर्फ दो गेंदें खेलीं लेकिन खाता तक नहीं खोल पाए। उनके जाने के बाद टीम इंडिया संकट में आ गई।
IND vs SA Final पंथ ने किया निराश
दूसरा ओवर लेकर आये केशव महराज ने बहुत आसानी से रिशव को आउट किया । केशव महाराज पर रोहित शर्मा ने चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर वह आउट हो गए। फिर आए पंत। पंत से उम्मीद थी कि वह फाइनल मैच में बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ये बल्लेबाज चला नहीं और दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गया। पंत ने महाराज की गेंद पर स्वीप खेलना चाहा लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और हवा में गई। विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
सेमीफाइनल मैच में भी टीम को पंत की जरूरत थी लेकिन इस मैच में भी पंत ने गलती की और अपना विकेट खो बैठे। पंत के जाने के बाद टीम इंडिया उस मैच में भी संकट में आ गई थी और फाइनल में भी टीम इंडिया को पंत संकट में छोड़ गए। पंत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ चार रन बनाए थे।
एक ही गलती बार-बार
पंत बार-बार एक ही गलती कर रहे हैं जिसका नुकसान टीम इंडिया को हो रहा है। पंत स्पिनरों पर स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल रहे हैं और इन्हीं शॉट्स के कारण अपना विकेट खो रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वह रिवर्स स्वीप खेलकर आउट हुए थे। फाइनल में पंत स्वीप खेलकर आउट हुए।
दोनों टीमो की प्लेयिंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
साऊथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।
इसे भी पढ़ें: