IND vs SA Final: भारत या द.अफ्रीका किसके सर सजेगा ताज, आज दुनिया को मिलेगा टी-20 क्रिकेट का नया बादशाह

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs SA Final

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs SA Final: आज टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम टी20 क्रिकेट की नई विश्व विजेता कहलाई जाएगी।

विस्तार

साउथ अफ़्रीका ने ग्रुप मैचों में बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को हराया था। इसके बाद super 8 में उन्होंने USA और इंग्लैंड को हराया था। अंतिम मैच में उनका सामना वेस्टइंडीज़ से होना था और इस मैच में हार उन्हें बाहर कर सकती थी। बारिश से प्रभावित रहे मैच में साउथ अफ़्रीका ने तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। सेमीफ़ाइनल में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान को एकतरफा अंदाज़ में नौ विकेट से हराया था।

IND vs SA Final
दोनों टीमो के खिलाडी

वही भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान और USA को हराते हुए शुरुआत की थी। कनाडा के ख़िलाफ़ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश को हराते हुए उन्होंने super 8 की शुरुआत भी अच्छी तरीके से की थी। super 8 के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सेमीफ़ाइनल में उन्होंने इंग्लैंड को 68 रनों से परास्त किया।

किसका पलरा भरी (हेड टू हेड)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान मैन इन ब्‍लू ने 14 मैच में जीत दर्ज की है। साथ ही साऊथ अफ्रीका टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 10 और चेज करते हुए 4 मैच जीते हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 3 और चेज करते हुए 8 मैच जीते हैं|

कुल मैच भारत जीता अफ्रीका जीता बेनतीजा
26 141101

Top Order

भारत: कप्तान रोहित शर्मा खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 बॉल पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली, फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि, दिग्गज विराट कोहली सात मैचों में 10.71 के निराशाजनक औसत से सिर्फ 75 रन बना पाए हैं। ऋषभ पंत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और कुछ मैचों में उन्होंने टीम को संकट से निकाला है।

साऊथ अफ्रीका: इस टीम का टॉप ऑर्डर टीम इंडिया से कमतर दिख रहा है। ओपनर क्विंटन डीकॉक ने टीम के लिए आठ मैचों में 25.50 के औसत से सर्वाधिक 204 रन जुटाए हैं। रीजा हेंड्रिक्स का प्रदर्शन लचर रहा है जो आठ मैचों में 15.57 के औसत से 109 रन ही बना पाए हैं। कप्तान एडेन मार्कराम (8 मैचों में 119 रन, औसत 17.00) भी नाम के हिसाब से काम नहीं कर पाए हैं।

Middle Order

भारत: मिडिल ऑर्डर के भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में उत्साहजनक प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव (7 मैचों में 196 रन, ऐवरेज 32.66), हार्दिक पंड्या (7 मैचों में 139 रन, ऐवरेज 46.33) और शिवम दुबे (7 मैचों में 106 रन, ऐवरेज 21.20) ने अहम मौकों पर उम्दा योगदान कर टीम को जीत दिलाई है। विराट की बल्ले से विफलता के बावजूद भारत के लिए यह सफलता का सूत्र साबित हुआ है।

साऊथ अफ्रीका: टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज भी टीम का मजबूत पक्ष रहे हैं। ट्रिस्टान स्टब्स (8 मैचों में 134 रन, ऐवरेज 33.50), डेविड मिलर (8 मैचों में 148 रन, ऐवरेज 29.60) और हेनरिक क्लासेन (8 मैचों में 138 रन, ऐवरेज 27.60) की तिकड़ी ने भरोसेमंद प्रदर्शन कर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नज़रे

रोहित शर्मा:

कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पिछले 7 परियों 41 की औसत से 248 रन बना चुके है| रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 41 गेंद में 92 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 राउंड के आखिर और अहम मैच में प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। रोहित शर्मा ने अपने सात चौके और आठ छक्के की मदद से भारत का स्कोर 205/5 तक पहुंचाया था।

IND vs SA Final
फिफ्टी लगाने के हिटमैन

विराट कोहली:

विराट कोहली का बल्ला इस टी-20 वर्ल्ड में अबतक शांत रह है| लेकिन उनसे इस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम को बड़ी उम्मीद होगी| और उनके फेंस भी अब तरप रहे है कि कब कोहली के बल्ले से रन निकले| कोहली ने अपने पिछले 7 परियों में कुल 66 रन बनाये है|

IND vs SA Final
विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में

जसप्रीत बुमराह:

बुमराह ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया है| उन्होंने पिछले 7 परियों में कुल 13 विकेट निकले है| भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को आठ विकेट और दूसरे मैच में पाकिस्तान को छह रन से हराया था। न्यूयॉर्क में खेले गए इन दोनों ही मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ रन देकर दो विकेट तो पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

IND vs SA Final
विकेट लेने का बाद बुमराह

अर्शदीप सिंह:

अर्शदीप का ये टी-20 वर्ल्ड कप बड़ा ही शानदार जा रहा है| उन्होंने टीम इंडिया को इस बार बहुत विकेट दिलाये है| उन्होंने अपने पिछले 7 परियों में 15 निकाल चुके है| तीसरे मैच में भारत का सामना सह मेजबान यूएसए से था। अर्शदीप सिंह को इस मुकाबले में उनकी कातिलानी गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था। भारत के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।

IND vs SA Final
विकेट लेने के बाद celebration

क्विंटन डी कॉक:

साऊथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपने पिछले 8 मुकाबले में 204 रन बनाये है| जिसमे उसका सबसे उच्चतम स्कोर 74 रहा है| फाइनल मुकाबले में इस बल्लेबाज पर नज़रे होंगी| लेकिन शुरुआत के ओवर में क्विंटन डी कॉक को बुमराह की गेंदबाजी से बचकर रहना पड़ेगा| जो उनके लिए मुसीबत बन सकते है|

IND vs SA Final
डी कॉक सेलिब्रेशन फिफ्टी

पिच रिपोर्ट

केंसिंग्टन ओवल मैदान पर गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ स्विंग कराने का मौका मिलता है। वहीं, बीच के ओवरों में स्पिनर्स बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है।

IND vs SA Final दोनों टीम की संभावित प्लेयिंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

साऊथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment