IND vs SA Pitch Report: कैसी होगी बारबाडोस की पिच, गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जाने पिच रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs SA Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs SA Pitch Report: ICC Men’s टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का ग्रैंड फिनाले आज बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होगा। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है।

विस्तार

टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस के ग्राउंड में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे खेला जायेगा इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दी।

IND vs SA Pitch Report
मैच के बाद रोहित, कोहली और QDK

टीम इंडिया इससे पहले 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है| वही भारत की कोशिश ये रहेगी की इस टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर एक और रिकॉर्ड बनाये| दूसरी ओर साऊथ अफ्रीका की टीम पहली बार टी-20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी उठाना चाहेगी। साऊथ अफ्रीका की टीम अभी तक एक बार भी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है| वे भी इस कप की दावेदारी पेश करना चाहेगी|

IND vs SA Pitch Report

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है। मैच के दौरान टॉस अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

IND vs SA Pitch Report
दोनों टीमो के खिलाडी

बारबाडोस में पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद

ओवल स्टेडियम पर खेले गए मैचों की बात करें तो यहां कुल 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 19 पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं, 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में केंसिंग्टन ओवल में 8 मैच खेले गए। 3 में पहले बैटिंग और 3 में पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। एक मैच टाई और एक बेनतीजा भी रहा। फाइनल मैच दिन में होगा, यहां टूर्नामेंट में दिन के 5 मैच खेले गए। 2 मैच पहले बैटिंग और 2 ही पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने जीते। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

बारबाडोस में तेज गेंदबाजो का पलरा भारी

बारबाडोस की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मिले हैं, यहां टूर्नामेंट में कुल 96 विकेट गिरे।हालांकि, स्पिनर्स की इकोनॉमी यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले कम रही। खासतौर पर लेगस्पिनर्स इस पिच पर गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों की इकोनॉमी 7.88 और स्पिनर्स की 7.28 रही। यहां इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। जबकि एडम जम्पा, राशिद खान और कुलदीप यादव जैसे लेगस्पिनर्स यहां बैटर्स को परेशान कर विकेट झटक चुके हैं।

Weather Report

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में बारिश की संभावना 78 प्रतिशत है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगा। सुबह 3 से 10 बजे तक बारिश की संभावना लगभग 50 प्रतिशत है। वहीं 11 बजे तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अगर यह मैच शुरू भी हो जाता है तो तेज बारिश के कारण मैच रुकना तय है। वही अगर मैच आज नहीं हो पाया तो फाइनल के लिए रिज़र्व डे भी है|

संभावित प्लेयिंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

साऊथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment