Ind Vs Sa: टी-20 वर्ल्ड कप, Match Preview, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, Weather Forecast, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Published on:

Ind Vs Sa

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ind Vs Sa: टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस के ग्राउंड में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे खेला जायेगा| आइए इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से देखते है|

Ind Vs Sa Match Preview:

टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस के ग्राउंड में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे खेला जायेगा इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दी।

टीम इंडिया इससे पहले 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है| वही भारत की कोशिश ये रहेगी की इस टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर एक और रिकॉर्ड बनाये| दूसरी ओर साऊथ अफ्रीका की टीम पहली बार टी-20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी उठाना चाहेगी। साऊथ अफ्रीका की टीम अभी तक एक बार भी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है| वे भी इस कप की दावेदारी पेश करना चाहेगी|

Ind Vs Sa
भारतीय खिलाडी मैच जितने के बाद

हेड टू हेड

कुल मैच भारत जीता अफ्रीका जीता बेनतीजा
26 141101

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के लिए ट्रॉफी जरा भी आसान नहीं रहने वाली है। टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिलती है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी -20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान मैन इन ब्‍लू ने 14 मैच में जीत दर्ज की है। साथ ही साऊथ अफ्रीका टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 10 और चेज करते हुए 4 मैच जीते हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 3 और चेज करते हुए 8 मैच जीते हैं।

पिच रिपोर्ट

केंसिंग्टन ओवल मैदान पर गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ स्विंग कराने का मौका मिलता है। वहीं, बीच के ओवरों में स्पिनर्स बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है।

इस मैदान पर कुल 32 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं जबकि 11 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। कुल मिलाकर टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी| वहीं, दो मैच बेनतीजा रहे हैं। इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाएगा।

Ind Vs Sa
दोनों टीमो के खिलाडी

Weather Forecast

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में बारिश की संभावना 78 प्रतिशत है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगा। सुबह 3 से 10 बजे तक बारिश की संभावना लगभग 50 प्रतिशत है। वहीं 11 बजे तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अगर यह मैच शुरू भी हो जाता है तो तेज बारिश के कारण मैच रुकना तय है।

फाइनल के लिए रिज़र्व डे है?

अगर फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो ICC ने इसकी व्यवस्था की है। बोर्ड ने खिताबी मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। दोनों टीमें इस स्थिति में अगले दिन लड़ती नजर आएंगी। हालांकि, अगर यह मुकाबला रिजर्व डे पर भी नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर के जरिए विजेता चुना जाएगा। वहीं, अगर सुपर ओवर भी बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को टी20 विश्व कप 2024 का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Possible Playing 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

साऊथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment