IND vs SL: BCCI ने किया श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टी-20 में इस दिग्गज को मिली कप्तानी

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs SL

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए BCCI ने आज भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दिया| जहां टी-20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा| वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर की हुई वापसी|

विस्तार

BCCI ने गुरुवार की शाम श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया| टी-20 में सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है| वही उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है| जबकि वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के ही हाथों में दी गई है| वनडे सीरीज में किंग कोहली की भी वापसी होगी| टीम इंडिया को इस दौरे में 27 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज और फिर 2 अगस्त से तीन मैचों वनडे सीरीज खेलनी है|

IND vs SL
सूर्यकुमार यादव टी-20 कप्तान

श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा और रियान पराग को मिली जगहा

बहुत दिनों के बाद श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई| उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया| अय्यर ने आखिरी बार वनडे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के साथ खेला था| उनकी करीब 5 महीने बाद वापसी हुई है| साथ ही IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय वनडे टीम में जगहा मिली है|

रियान पराग को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है| केएल की भी वापसी हुई है, उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है| जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है|

बतौर हेड कोच पहली बार साथ में होंगे गौतम गंभीर

आपको बता दें कि भारतीय टीम के कोच के रूप में गौतम गंभीर का ये पहला सीरीज खेला जायेगा| गौतम गंभीर को हाल ही में BCCI ने हेड कोच नियुक्त किया था| उनकी कोचिंग में पहली बार भारत विदेशी जमीन पर सीरीज खेलने के लिए उतरेगा| गंभीर के नेतृत्व में KKR टीम इस साल की IPL विनर टीम बनी थी|

यह भी पढ़ें:

IND vs SL: पूरा शेड्यूल

मुकाबलातिथिस्थान
पहला टी 2027 जुलाई 2024पल्लेकेले
दूसरा टी 2029 जुलाई 2024पल्लेकेले
तीसरा टी 2030 जुलाई 2024पल्लेकेले
पहला वनडे02 अगस्त 2024कोलंबो
दूसरा वनडे04 अगस्त 2024कोलंबो
तीसरा वनडे07 अगस्त 2024कोलंबो

श्रीलंका दौरे पर भारत की टी-20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज|

श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर देखें उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… जानें किस देश ने कितनी बार जीती है क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी। कौन है, IAS पुजा खेडकर ?
स्मृति मंधाना के जन्मदिन पर देखें उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियां मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… जानें किस देश ने कितनी बार जीती है क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी। कौन है, IAS पुजा खेडकर ?