IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच टाई हुआ पहला वनडे मुकाबला, रोहित एंड कंपनी हुई 230 पर ऑलआउट

By Bhagirath Das

Published on:

Indian Cricket Team

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले का फैसला किसी भी टीम के पक्ष में नहीं जा सका| इस मुकाबले का परिणाम टाई पर खत्म हुआ और दोनों टीमों ने 230 का ही स्कोर बनाया|

विस्तार

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला गया| जहाँ दोनों टीमों के बीच यह मैच टाई पर खत्म हुआ| और दोनों टीमों ने 230 का ही स्कोर बनाया| पहले मैच में श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए| इसके जवाब में भारतीय टीम ने 47.5 ओवर में 230 के ही स्कोर पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला एक रोमांचक मोड़ पर टाई पर खत्म हो गया|

IND vs SL
भारतीय टीम के खिलाड़ी फोटो: BCCI

श्रीलंका की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने वेलालागे के 65 गेंदों पर नाबाद 66 रन और निशांका के 56 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए| पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 101 रन पर पांच विकेट खो चुके थे|

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशांका और फिर वेलालागे के शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रीलंका को संभाला और भारत के सामने बड़ा लक्ष्य बनाने में सफल रही| भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला|

IND vs SL
श्रीलंका टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

टीम इंडिया की पारी

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रनों की शानदार साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई| लेकिन वेलालागे ने गिल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर भारत का पहला विकेट निकाला, लेकिन दुसरे ओवर में रोहित भी इसी गेंदबाज पर LBW आउट हो गया| उन्होंने 47 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली|

वााशिंगटन सुंदर 5 रन जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 87 रन हो गया| भारत ने 12 रन के अंदर तीन विकेट खो दिए| विराट कोहली 24 रन और श्रेयस अय्यर 23 रन ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े| वानिंदु हसारंगा ने कोहली को LBW आउट किया| भारत का चौथा विकेट 130 रन पर गिरा और दो रन ही जुड़े थे कि असिथा फर्नांडो ने अय्यर की पारी भी समाप्त की| इसके बाद केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) छठे विकेट के लिए 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई| इसके बाद दुबे ने 24 गेंद में 25 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके| भारत ने 230 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिये|

डुनिथ वेल्लालागे ने खेली शानदार पारी

श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी डुनिथ वेल्लालागे ने 65 गेंद पर नाबाद 67 रन की शानदार पारी खेल श्रीलंका टीम का स्कोर 200 के पार करने में सफल हुए| एक समय श्रीलंका का स्कोर 101 रन पर पांच विकेट हो गया था| पथुम निसांका ने 56 रन की पारी खेली| अंत में हसरंगा ने 24 रन बनाए| भारत की तरफ से अर्शदीप और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए|

रोहित शर्मा ने किया धुवांधार शुरुआत

230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी| दोनों ने पहले विकेट के गिल 75 रन की साझेदारी की| रोहित शर्मा 58 रन बनाकर आउट हुए| जहाँ उसने सात चौके और तीन छक्के जड़े| गिल ने 16 रन की पारी खेली| वही विराट कोहली के बल्ले से 24 रन निकले| बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट हुए सुंदर ने 5 रन का योगदान दिया| श्रेयस अय्यर ने 23 और केएल राहुल ने 31 रन की पारी खेली|

IND vs SL
IND vs SL कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी के दौरान फोटो: BCCI

IND vs SL: दोनों टीमें इस प्रकार

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज|

श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment