IND vs SL: भारतीय टीम अभी श्रीलंका दौरे में है, जहाँ उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है| लेकिन इससे पहले श्रीलंका टीम की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है| पहले दुष्मंथा चमीरा चोटिल के कारण टीम से बाहर हुए अब एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर टी20 सीरीज से बाहर हो गया है|
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन 27 जुलाई से होने जा रहा है| जहाँ भारतीय टीम मुख्य कोच गौतम गंभीर और नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में उतरेगी| अभी दुष्मंथा चमीरा के टीम से बाहर होने के खबर को एक दिन भी नहीं हुए कि वहीं श्रीलंका को एक और बड़ा झटका लगा है| टीम के स्टार खिलाड़ी नुवान तुषारा चोटिल होकर पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गये है| जिससे श्रीलंका टीम की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गयी है| इसकी जानकारी श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर दिया|

नुवान तुषारा टी20 सीरीज से हुए बाहर
श्रीलंका टीम के स्टार तेज गेंदबाज नुवान तुषारा की बाएं हाथ की उंगली टूट गई है| जिसके चलते वे भारत के साथ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो चुके है| और उनके रिप्लेसमेंट में दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया गया है| इसकी जानकारी श्रीलंका के सोशल मीडिया ‘X’ पर दिया|
टीम के मैनेजर महिंदा हलंगोडा ने ईएसपीएन को जानकारी देते हुए बताया कि, “नुवान तुषारा टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि कल रात अभ्यास के दौरान फील्डिंग करते समय खिलाड़ी के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी| प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट में खिलाड़ी के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर बताया गया है| नुवान तुषारा की जगह दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया गया है|”
दुष्मंथा चमीरा भी टी20 और वनडे सीरीज से बाहर
श्रीलंका तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण की समस्या से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से वह टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं| उनकी जगह असीथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया था| श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, “दुष्मंथा चमीरा अभी भी ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से उबर रहे हैं, इसलिए वे टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे| चमीरा की जगह असिथा फर्नांडो टीम में शामिल होंगे|”
यह भी पढ़ें: