IND vs SL Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने जा रही है| दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा| ऐसे में सबकी नज़रे पल्लेकेले के पिच रिपोर्ट पर है, आइए इस पोस्ट के जरिये देखतें है कैसा होगा पिच|
विस्तार
भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन टी20 की सीरीज खेली जानी है| और इसके बाद टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी एक दूसरे से मुकाबला करेंगी| भारत ऑए श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में शाम 7:00 बजे से खेला जायेगा| वही टी20 भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथो में सौपी गई है| आइए मैच शुरू होने से पहले हम आपको बताते है कि पल्लेकेले के पिच से बल्लेबाज या गेंदबाज करेंगे धमाल|

IND vs SL Pitch Report: पल्लेकेले पिच रिपोर्ट
आमतौर पर पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है| शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजो को अच्छी मदद मिलती नज़र आ सकती है, लेकिन जैसे बॉल पुराना होगा बल्लेबाज शानदार परफॉर्म करते नज़र आयेंगे| गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज जमकर रन बरसाते हुए नजर आ सकते हैं|
टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं| और एक बड़ा स्कोर बनाने के तरफ देखेगी| वही खेले गये पिछले मुकाबले में पल्लेकेले के ग्राउंड का औसत स्कोर 170-180 के बीच में रहा है|
पल्लेकेले इंटरनेशनल वेन्यू रिकॉर्ड
वेन्यू | कुल मैच | पहले बल्लेबाजी वाली टीम ने जीता | दूसरी बल्लेबाजी वाली टीम ने जीता | बेनतीजा |
---|---|---|---|---|
पल्लेकेले | 23 | 12 | 9 | 2 |

भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच 29 मैच खेले गये है, जिसमें भारतीय टीम ने 19 मैच जीते है| और श्रीलंका सिर्फ 9 मैच जितने में सफलता हाशिल किया है|
कुल मैच | भारत जीता | श्रीलंका जीता | कोई परिणाम नहीं |
---|---|---|---|
29 | 19 | 9 | 2 |
कैसा होगा पल्लेकेले का मौसम
रिपोर्ट के अनुसार 27 जुलाई को पल्लेकेले में बादल छाये रहने की संभावना है| मौसम में नमी रहेगी और तेज गरज के साथ कुछ जगहों में बारिश के असार है| बारिश की संभावना 36 फीसदी है, साथ में तेज हवाई 15 km/h के रफ़्तार से चलेंगी| ऐसे में फेंस को एक बार फिर रोमांचक मैच देखने को मिलेगा|
भारत और श्रीलंका टीमें इस प्रकार
भारतीय स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह|
श्रीलंका स्क्वाड:
चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो|
यह भी पढ़ें: