IND vs SL Playing 11: श्रीलंका दौरे में भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला आज यानि 27 जुलाई को खेला जायेगा| ऐसे में पहले टी20 मैच में किन खिलाड़ियों को प्लेयिंग 11 में जगहा मिलेगी, चलिए देखते है कैसी रहने वाली है पहले मैच की भारतीय टीम|
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जायेगा| इस मैच के साथ टीम इंडिया में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है|

सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नया सफर शुरू करेंगे, जबकि गौतम गंभीर भी भारत के मुख्य कोच के रूप में अपना पहला मैच होगा|ऐसे में इस नए युग में किन प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, आएइ जानते हैं|
संजू या पंथ किसे मिलेगा मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक का चयन करना होगा| हाल ही भारतीय युवा टीम के अधिकतर खिलाड़ी श्रीलंका दौरे से आए हैं|
ऐसे में पंत और सैमसन में से किसी एक का चयन करना गंभीर के लिए उतना आसान नहीं होगा| क्योंकि यह दोनों ही स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं| भारतीय बल्लेबाजी क्रम में भले ही दो स्थान खाली हैं, लेकिन फिर भी इन दोनों में से किसी एक को बल्लेबाज के रूप में उतारना भी आसान नहीं होगा|
पहले मैच में दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है
यशस्वी जायसवाल और उपकप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम के पारी को शुरुआत दिला सकते है| भारतीय स्क्वॉड में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में 2 विकेटकीपर मौजुद है| ऐसे में देखना होगा कि गंभीर किसे प्लेयिंग 11 में जगहा देंगे| ज्यादा संभावना है कि टीम मैनेजमेंट संजू सेमसन के साथ आगे बढ़ सकता है|
नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं| नंबर 5 पर तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है| वही अगर रिंकू को प्लेयिंग 11 मौका मिलता है तो शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है|

पहले मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज|
पहले मैच में श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षाना, डुनिथ वेललेज, बिनुरा फर्नांडो|
IND vs SL Playing 11: दोनों टीमों के स्क्वाड
भारतीय स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह|
श्रीलंका स्क्वाड:
चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो|
यह भी पढ़ें: