IND Vs SL: BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार को टीम इंडिया को ऐलान कर दिया| जहाँ टी-20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौपीं गई है| वनडे क्रिकेट की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे| श्रीलंका दौरे में इन टॉप खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगहा नहीं मिला|
विस्तार
BCCI ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की| जहाँ भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी|आपको बता दे कि भारत-श्रीलका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है| गौतम गंभीर इस दौरे अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले हैं|

ऐसे में हमें टी-20, वनडे और टेस्ट के अलग-अलग टीमें देखने को मिल सकता है| रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक बार फिर से मैदान पर वापसी होने वाली है| टीम का स्क्वॉड सामने आने के बाद फैंस काफी हैरान भी हुए| खासकर वनडे टीम काफी हैरान करने वाली रही| टीम से मैच विनर खिलाड़ियों को ही बाहर कर दिया गया|
शतकवीर अभिषेक शर्मा को नहीं मिली जगह
अभिषेक शर्मा को भारतीय क्रिकेट के भविष्य का स्टार माना जा रहा है, रिकॉर्ड्स बुक को दहला देने के बावजूद भी उनका टीम में जगहा नहीं बन पाया| जिंबाब्वे दौरे पर गई युवा भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा को ओपनिंग करने का मौका मिला|
अपने दूसरे ही मैच में अभिषेक ने 46 गेंदों में धमाकेदार शतक ठोककर दुनिया को अपनी काबिलियत दिखाई थी| बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जिंबाब्वे दौरे पर पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 31 की औसत और 174.64 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे| इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 100 रन था|
यह भी पढ़ें:
मैच विनर जडेजा को नहीं मिली जगहा
पुरे दुनिया के सबसे शानदार फील्डरों और ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे टीम से बाहर कर दिया गया| टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिसके बाद जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर दिया था| हालांकि जडेजा टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे| लेकिन BCCI ने जडेजा को भी टीम से बाहर कर दिया|
इसान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिली जगहा
इसान किशन पिछले कई महीनो से टीम इंडिया के बाहर है, ऐसे में उन्हें लेकर फेंस को उम्मीद थी कि श्रीलंका दौरे में उनकी जगहा बनेगी| लेकिन एक बार फिर फेंस को निराशा हाथ लगी| विकेट कीपर के तौर पर संजू सेमसन और रिषभ पंत को जगह मिला है|

लेकिन सबसे चौकाने वाली बात यह है कि ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में जगहा नहीं बन पाई| हाल में ज़िम्बाब्वे दौरे में टीम इंडिया गयी थी, जिसमें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उसने शानदार प्रदर्शन किया था|
श्रीलंका दौरे पर भारत की टी-20 टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज|
श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा|
यह भी पढ़ें: