IND vs SL 3rd ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा| भारतीय टीम कोशिश रहेगी कि पिछली हार को भुलाकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी|
IND vs SL: विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा| सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था| इसके बाद दूसरे मैच में भारत को मेजबान श्रीलंका के हाथो 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था|

ऐसे में भारतीय टीम को अगर सीरीज में बराबरी करनी है तो तीसरा और अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा| भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 27 साल से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है| इसलिए इस अहम मैच में भारत की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है|
IND vs SL: भारतीय बल्लेबाजो का ख़राब प्रदर्शन
खेले गये पिछले दोनों मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजो का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है| आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है और कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर भारत का कोई भी दूसरा बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों का डटकर सामना नहीं कर पाया है|
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक दो मैच में सिर्फ 38 रन ही बना पाए हैं| वही कोहली काफी संघर्ष करते नज़र आए है| विराट कोहली इस मैच में कमबैक करने की पूरी कोशिश करेंगे| उसके साथ ही दोनों मुकाबले में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज भी काफी संघर्ष करते दिखे है|
IND vs SL: शिवम दुबे का कट सकता है पत्ता
शिवम दुबे भी दोनों मुकाबले में खुद को साबित करने में नाकाम रहे है| सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 24 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली थी| अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए थे| वही पहले वनडे में उन्होंने एक विकेट भी निकला था| दूसरे वनडे में दुबे बिना खता खोले वापस पवेलियन लौट गए| ऐसे में शिवम दुबे की जगह रियान पराग को मौका मिल सकता है|

IND vs SL: रिशव पंत को मिल सकता है मौका
आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर प्लेयिंग 11 में बड़े बदलाव सकते हैं| विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले दो वनडे में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है| पहले वनडे में केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 31 रन बनाए थे| दूसरे वनडे में वे खाता तक नहीं खोल पाये थे| वही दूसरी ओर शानदार फॉर्म में चल रहे पंत को दोनों वनडे में प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल है| ऐसे में सीरीज के अंतिम मुकाबले में उसे मौका मिल सकता है| पंत ने इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में तूफानी पारी खेली थी|
IND vs SL: दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह|
श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे|
यह भी पढ़ें: