IND vs SL: विराट कोहली तीसरे वनडे में बना सकते ये महारिकॉर्ड, बन जायेंगे दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs SL

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs SL: I भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था| वही पिछले दो मुकाबले से विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है| तीसरे मैच में विराट कोहली 78 रन रन बनाके महारिकॉर्ड रच देंगे|

IND vs SL: विस्तार

टीम इंडिया अभी श्रीलंका दौरे पर है, जहाँ भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है| दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल है| विराट कोहली अपने पिछले दोनों मुकाबले में 24 और 14 रनों की निराशजनक पारियां खेली हैं| ऐसे में उनसे तीसरे मुकाबले में भारतीय फेंस को उम्मीद है कि एक बड़ी पारी खेलने आएगी|

IND vs SL
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली

जिसमें विराट कोहली एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है| भारत की ओर से इस बड़े रिकॉर्ड को अभी तक सचिन तेंदुलकर ही अपने नाम करने में सफल हुए है| कोहली अब तक इस सीरीज में बल्ले से फॉर्म में तो दिखे लेकिन बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके हैं|

IND vs SL: कोहली बना सकते है यह महारिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाना है, जिसमें विराट कोहली अगर 113 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे| अब तक यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 350 पारियों में 14000 रन पूरे किए थे|

तो वहीं दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा 378 पारियों के साथ हैं| वहीं कोहली ने अब तक वनडे में 282 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 13886 रन बनाए हैं| साथ ही विराट कोहली अगर इस मैच में 78 रन बना लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर लेंगे|

IND vs SL: वनडे करियर में 14000 के करीब कोहली

विराट कोहली ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में 24 और 14 रनों की पारियां खेली हैं| ऐसे में तीसरे मुकाबले में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी आने की उम्मीद है दिखाई दे रही है| यदि विराट कोहली तीसरे मुकाबले में 113 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह इतिहास रच देंगे| दरशल कोहली को अपने वनडे करियर में 14000 रन पुरे करने के लिए 113 रनों की जरुरत है| वही विराट कोहली ने अब तक वनडे में 294 मैचों की 282 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 13886 रन बनाए हैं|

IND vs SL
विराट कोहली

IND vs SL: विराट कोहली श्रीलंका के विरुद्ध आकंड़े

श्रीलंका के खिलाफ पिछले दोनों मुकाबले में फ्लॉप रहे किंग कोहली का बल्ला उनके विरुद्ध जमकर हल्ला बोला है| विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड है जहाँ कोहली ने 53 पारियों में 61.2 के औसत से 2632 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां निकली है| कोहली के पास तीसरे वनडे मैच में दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी होगा जिसमें एक में वह अपने 14000 रन वनडे रन भी पूरे कर सकते हैं|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment