IND VS SL Weather Report: तीसरे टी20 मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन! देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Published on:

IND VS SL Weather Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND VS SL Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 30 जुलाई, मंगलवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला जायेगा| बात करें पल्लेकेले के मौसम की तो मैच के दौरान बूंदा-बूंदी बारिश होने की संभावना है|

विस्तार

भारत और श्रीलंका के बीच T20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबल पल्लेकेले में मंगलवार, 30 जुलाई को खेला जाएगा| वही भारत पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय है, यानि सीरीज भारत जीत चुकी है| ऐसे में अंतिम मुकाबले में भारत की नज़र एक तरफ़ सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी तो वहीं श्रीलंका अपनी पहली जीत के साथ एकदिवसीय श्रृंखला का समाप्त करना चाहेगी|

IND VS SL Weather Report
भारतीय टीम के खिलाड़ी फोटो: BCCI

टीम इंडिया ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से ही इस सीरीज में श्रीलंका को एकतरफा हराया है| हालांकि श्रीलंका ने पहले दोनों ही मैच में बल्ले के साथ अच्छी शुरुआत की है लेकिन उसके बल्लेबाज़ उस शुरुआत को जीत में तब्दील नहीं कर पाये हैं| पहले मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा था| लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजो के सामने पूरी टीम ढेड़ हो गई| जबकि दूसरे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका आसानी से 200 के स्कोर तक पहुंचती दिखाई दे रही थी लेकिन अंतिम पांच ओवर में श्रीलंका ने अपने सात विकेट गंवा दिए|

IND VS SL Weather Report: कैसा रहेगा पल्लेकेले का मौसम

रिपोर्ट के अनुसार 30 जुलाई, मंगलवार को श्रीलंका के पल्लेकेले का तापमान लगभग 27-28 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने का अनुमान है| ऐसा पूर्वानुमान है कि मैच के दौरान हल्की-फुल्की बूंदा-बूंदी हो सकती है| रिपोर्ट के मुताबिक पल्लेकेले में बारिश के 55 फीसदी संभावना है| इसके साथ ही मैच के दौरान तेज हवाएं चलेंगी| मैच जैसे-जैसे आगे जायेगा बारिश आने की संभावना बढ़ती जाएगी| ऐसे में क्रिकेट फेंस चाहेंगे कि उन्हें एक पूरा मुकाबला देखने को मिले|

IND VS SL Weather Report
यशस्वी जायसवाल POTM खिलाड़ी

IND VS SL Weather Report: पल्लेकेले पिच रिपोर्ट

बात करें पल्लेकेले पिच की तो यह पिच अच्छी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है| बल्लेबाज यहाँ आपको अच्छे रन बनाते हुए नज़र आयेंगे| वही शुरुआती ओवर में पिच से तेज गेंदबाजो को अच्छी मदद मिलेंगी, जहाँ ओपनर अपने विकेट खो सकते है| लेकिन जैसे बॉल पुराना होगा बल्लेबाजी करना इस पिच पर आसान होता जायेगा|

पल्ल्केकेले में स्पिनर्स के लिए कुछ खास मदद नहीं है| बल्लेबाज कोई गलत शॉर्ट्स खेलकर अपने विकेट को थ्रो कर सकते है| टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं| और एक बड़ा स्कोर बनाने के तरफ देखेगी| पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर औसत स्कोर 170 है|

IND VS SL Weather Report: पल्लेकेले वेन्यू रिकॉर्ड

वेन्यू कुल मैचपहले बल्लेबाजी वाली टीम ने जीतादूसरी बल्लेबाजी वाली टीम ने जीताबेनतीजा
पल्लेकेले2412102
IND VS SL Weather Report
श्रीलंका टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

भारत: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज|

श्रीलंका: थुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका|

यह भी पढ़ें

Bhagirath Das

Leave a Comment