IND vs ZIM: T20I Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Weather Report, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ZIM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाना है। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे खेला जायेगा| चलिए इस मैच से जुड़ी खबरों को विस्तार से देखतें है|

विस्तार

भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए भारत ने युवा खिलाड़ियों को टीम में जगहा दिया है| युवा सितारों से सजी टीम इंडिया जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है। टीम इंडिया यहां पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्हें देश का भविष्य माना जा रहा है|

IND vs ZIM
कप्तान गिल और रजा

साथ ही जिन्होंने हाल के समय में इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में धमाल मचाया है। यूं तो भारत ने यहां युवा सितारों से सजी टीम भेजी है क्योंकि जिम्बाब्वे ज्यादा मजबूत टीम नहीं है, लेकिन ये दौरा भारत के लिए काफी अहम है। हाल ही टी-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद भारत के दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है|

दोनों महान बल्लेबाजो की गैरमोजुदगी में टीम को अच्छा प्रदर्शन करना बनता है| इसमें ये दौरा सेलेक्टर्स के लिए खास हो जाता है, वैसे में सेलेक्टर्स का ध्यान भी इस पर होगा। हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन पर इस दौरे पर ज्यादा फोकस होगा और जो रोहित-विराट की जगह ले सकते हैं।

पिच रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच क्रिकेट खेलने के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है, क्योंकि यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को समान सहायता प्रदान करती है। यहां की सतह सख्त है और विकेट में उछाल अधिक रहता है|

जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने में काफी मदद मिलती है, और सतह ठोस होने के कारण गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। गेम जैसे-जैसे आगे बड़ता है स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाता है| इस पिच का Avg. स्कोर 170-180 के बीच माना जाता है|

IND vs ZIM हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 8 मैच खेले जा चुके है| जिसमे टीम इंडिया का पलरा भरी है, भारत ने 6 मैचों में जीत हाशिल किया है तो वही ज़िम्बाब्वे ने 2 मुकाबले में जीत हाशिल किया है|

मैच भारत जीती ज़िम्बाब्वे जीती
862
  • उच्चतम स्कोर: 6 नवंबर, 2022 को मेलबर्न में भारत द्वारा 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन।
  • न्यूनतम स्कोर: 20 जून, 2016 को हरारे में ज़िम्बाब्वे द्वारा 20 ओवर में 9 विकेट पर 99 रन।
  • सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से): भारत 6 नवंबर, 2022 को मेलबर्न में ज़िम्बाब्वे को 71 रनों से हराया था|
IND vs ZIM
शिकंदर रजा बोलिंग करते

Weather Report

रिपोर्ट्स के मुताबिक हरारे में मौसम साफ और धूप वाला रहेगा और इस मैच में बारिश या किसी अन्य मौसम संबंधित बाधा की कोई संभावना नहीं है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब के पास इस मैच के लिए एक नई पिच होगी|

Possible PLaying 11

भारत: शुभमन गिल (कप्‍तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रूव जुरैल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा।

ज़िम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), कैंपबेल जोनाथन, चतारा तेंडाई, जोंग्वे लुके, काइया इनोसेंट, मधेवेरे विसली, मारुमनी तादीवनाशे, मलाराद्जा वेलिंगटन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डियोन, नगारवा रिचर्ड|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment