IND vs ZIM: T20I मुकाबले के पहले मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ZIM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाना है। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे, ये बड़ा सवाल है। आइये इस मैच से जुड़ी खबरों को विस्तार से देखतें है|

विस्तार

भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाना है।भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए मैदान में उतरने वाली है। इस दौरे के लिए भारत ने युवा सितारों से सजी टीम चुनी है। ये वो खिलाड़ी हैं जो आगे चलकर टीम इंडिया के स्थायी सदस्य बन सकते हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे के मैदान में खेला जाएगा।

IND vs ZIM
शुवमन गिल और कोच

BCCI ने पहले ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था, हालांकि बाद में इसमें हल्का सा बदलाव किया गया है। कुछ खिलाडी के वर्ल्ड कप के ख़तम होने के बाद बारबाडोस में ख़राब मौसम के कारण कुछ खिलाडी देरी से टीम के साथ जुड़ेंगे| इस बीच अब सवाल ये है कि शुभमन​ गिल पहले ही मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे।

ओपनिंग में कौन दो बल्लेबाज

शुभमन गिल को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी| इसलिए वे लंबे समय बाद मैदान में नजर आएंगे। वे पारी का आगाज करेंगे, लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा। वैसे तो गिल के पास दो विकल्प हैं। ​अभिषेक शर्मा और ऋतूराज गायकवाड| हलाकि अभिषेक शर्मा को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। साथ ही उन्होंने IPL में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए खूब रन बनाए थे।

ऐसे में वे ओपनिंग के टूर पर भारतीय टीम के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। हालांकि रुतुराज गायकवाड भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या टीम दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरेगी या​ फिर लेफ्ट राइट के कॉबिनेशन के साथ उतंराना पसंद करेगी। शुभमन गिल जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज है, वहीं अभिषेक शर्मा बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

साईं सुदर्शन, रियान पराग जैसे युवा चेहरे टीम में

भारतीय टीम में बदलाव के बाद साई सुदर्शन को टीम में जगह मिली है। वे IPL में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे, और सभी परियों में लगभग अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नज़र आये थे| उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। नंबर चार पर रियान पराग की जगह लगभग तय सी नजर आ रही है| रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में इसी नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और खूब रन उनके बल्ले से आए हैं। साथ ही रियान पराग टीम को जरुरत के हिसाब से बोलिंग भी करवा सकते है|

IND vs ZIM
दोनों टीमों के खिलाडी

विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा के रूप में दो आप्शन हैं। दोनों का फार्म कुछ खास नहीं है, लेकिन फिर ​भी ऐसा लगता है कि जितेश शर्मा बाजी मार जाएंगे। रिंकू सिंह फिनिशिर की भूमिका में न केवल IPL ​बल्कि टीम इंडिया के लिए भी खुद को साबित कर चुके हैं। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना करीब करीब तय सा नजर आ रहा है।

कैसी रहेगी गेंदबाजी प्रक्रिया

भारतीय के इस युवा टीम में गेंदबाजी प्रक्रम काफी मजेदार होगा| वही हम गेंदबाजी की बात करें तो वॉशिंगटन सुंदर न केवल स्पिनर हैं, बल्कि वे अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो वे बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं।

वहीं दूसरे स्पिनर रवि बिश्नोई हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी में आवेश खान, खलील अहमद और हर्षित राणा ने IPL में अपनी अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, जिसके वजह से ही उनका सिलेक्शन भारतीय टीम में हुआ है| जो उनके प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए काफी है। तुषार देशपांडे और मुकेश कुमार को हो सकता है कि थोड़ा सा इंतजार करना पड़े।

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

भारत:

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, रियान पराग, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई।

ज़िम्बाब्वे:

 सिकंदर रजा (कप्तान), बेनेट ब्रायन, जोंग्वे लुके, काइया इनोसेंट, मधेवेरे विसली, मारुमनी तादीवनाशे, मलाराद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रेंडन, ब्लेसिंग मुजरबानी , मायर्स डियोन, नगारवा रिचर्ड|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment