IND vs ZIM: 1st T20 मैच में कैसी रहेगी हरारे की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन बरपायेंगे कहर, टॉस का क्या रहेगा रोल?

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ZIM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ZIM: : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज आज से शुरू हो रही है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के सामने जिम्बाब्वे की अनुभवी टीम की चुनौती होगी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ये मैच खेला जाएगा। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल के लिए ये मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

विस्तार

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज आज से शुरू हो रही है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के सामने जिम्बाब्वे की अनुभवी टीम की चुनौती होगी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ये मैच खेला जाएगा। युवा सितारों से सजी भारतीय टीम के सामने जिम्बाब्वे की अनुभवी क्रिकेट टीम की चुनौती होगी। कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी भारत के नाम करना चाहेगी।

IND vs ZIM
कप्तान गिल और रजा

आपको बता दे कि यहां भारतीय टीम 2 मैच हार भी चुकी है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल के लिए ये मैच आसान बिल्कुल भी नहीं होगा। । यूं तो भारत ने यहां युवा सितारों से सजी टीम भेजी है क्योंकि जिम्बाब्वे ज्यादा मजबूत टीम नहीं है, लेकिन ये दौरा भारत के लिए काफी अहम है। हाल ही टी-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद भारत के दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है|

कैसी रहेगी हरारे की पिच

रिपोर्ट के मुताबिक हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच क्रिकेट खेलने के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है, क्योंकि यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को समान सहायता प्रदान करती है। यहां की सतह सख्त है और विकेट में उछाल अधिक रहता है| जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने में काफी मदद मिलती है, और सतह ठोस होने के कारण गेंद आसानी से बल्ले पर आती है।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन का है। जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन का है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर अब तक कुल 50 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले गए हैं। इसमें 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि 20 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है।

बल्लेबाज या गेंदबाज हरारे की ग्राउंड में

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को अतिरिक्त मदद देती है। मैच के शुरुआत में पेसर्स की गेंद स्विंग होती है और वह विकेट चटकाते हैं। तेज गेंद फेंकने वाले स्पिन गेंदबाजों को यहां अतिरिक्त मदद मिलती है।

IND vs ZIM
दोनों टीमो के खिलाडी

IND vs ZIM हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 8 मैच खेले जा चुके है| जिसमे टीम इंडिया का पलरा भरी है, भारत ने 6 मैचों में जीत हाशिल किया है तो वही ज़िम्बाब्वे ने 2 मुकाबले में जीत हाशिल किया है|

टॉस का क्या रहेगा रोल

हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर अब तक कुल 50 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले गए हैं। इसमें 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि 20 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। यहां आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना ही पसंद करती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

भारत: शुभमन गिल(कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार|

ज़िम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), कैंपबेल जोनाथन, चतारा तेंडाई, जोंग्वे लुके, काइया इनोसेंट, मधेवेरे विसली, मारुमनी तादीवनाशे, मलाराद्जा वेलिंगटन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डियोन, नगारवा रिचर्ड|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment