IND vs ZIM: जिंबाब्वे को 100 रन से रौंदकर युवा ब्रिगेड ने सिखाया सबक, अभिषेक शर्मा ने जड़ा तुफानी शतक, गेंदबाजो ने दिखया दम

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ZIM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ZIM: भारतीय टीम ने एक दिन बाद ही हैरान कर देने वाला नजारा पेश किया। भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन कर जिम्बाब्वे को शिकस्त दी। शर्मा जी ने जड़ा तुफानी शतक, मुकेश खुमार और आवेश ने तीन-तीन, जबकि बिश्नोई ने दो और सुंदर ने एक विकेट लिया|

विस्तार

जिंबाब्वे के खिलाफ शनिवार को हरारे में शुरू हुई पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने मेजबानों को धुल चाटते हुए और कड़ा सबक सिखाते हुए उसे 100 रनों से रौंद दिया| जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी किया| पहले मैच में मिली शर्मनाक हार से गुस्साए करोड़ों फैंस को भी शांत करते हुए मैसेज दे दिया कि पहले मैच की हार बस दिन विशेष का मामला था|

IND vs ZIM
दोनों टीमों के खिलाडी, फोटो: X

वास्तव में दूसरे टी-20 में जिंबाब्वे की हार तभी तय हो गई थी, जब अभिषेक शर्मा तुफानी शतक लगाया| युवा टीम की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने प्रचंड प्रहार करते हुए मेजबानों के सामने 235 रनों का विशाल लक्ष्य सामने रख दिया| यहां से यही देखना बाकी था कि हार कितनी रनों से होती है, और दिन की समाप्ति पर यह पूरे सौ रन से हुई और टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को बुरी तरह से पटक दिया| शतकवीर अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला|

ज़िम्बाब्वे की पारी

जिंबाब्वे की ओर से ओपनर वेसली माधेवेरे (43) और निचले क्रम में ल्यूक जांग्वे (33) ही ऐसे बल्लेबाज रहे| जिन्होंने पिच पर टिकने की मनोदशा दिखाई| उसके बाद ज़िम्बाब्वे के सात बल्लेबाज दो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके और बड़े स्कोर के दबाव में सब बिखर गए| कप्तान सिकंदर रजा (4) और मायर्स (0) को पांच गेंदों के भीतर आवेश खान ने चलता किया| इसके बाद रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर का काम और आसान हो गया| भारत के लिए मुकेश कुमार और आवेश ने तीन-तीन, जबकि बिश्नोई ने दो और सुंदर ने एक विकेट लिया|

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम

235 रन के विशाल स्‍कोर का पीछा करने उतरी जिंबाब्‍वे की टीम कभी भी मैच में आगे नजर नहीं आई। उसने पावरप्‍ले के अंदर ही 46 रन के स्‍कोर पर अपने टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय तेज गेंदबाजों मुकेश कुमार और आवेश खान ने टॉप-4 बल्‍लेबाजों के शिकार किए। मुकेश ने इनोसेंट काइया (4) और ब्रायन बेनेट (26) को बोल्‍ड किया।

अभिषेक शर्मा ने जड़ा तुफानी शतक

टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। ब्‍लेसिंग मुजरबानी ने कप्‍तान शुभमन गिल को बेनेट के हाथों बड़े सस्ते में कैच आउट कराया। यहां से अभिषेक शर्मा (100) और रुतुराज गायकवाड़ (77*) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने जिंबाब्‍वे के गेंदबाजों की लाइन और लेंग्थ बिगाड़ कर रख दिया| दोनों के बीच 137 की रिकॉर्ड तोर साझेदारी हुई|

IND vs ZIM
अभिषेक शर्मा फोटो: X

अपने डेब्यू मैच में 4 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में बेखौफ बल्लेबाजी का वो नजारा पेश किया, जिसे देख जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के होश ही उड़ गए। अभिषेक ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए महज 46 गेंदों में सेंचुरी जमा दी। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 7 चौके-8 छक्के ठोके।

ऋतुराज गायकवाड़-रिंकू ने भी मचाया धमाल

वेलिंगटन मसाकाद्जा ने अभिषेक शर्मा की पारी का अंत किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह (48*) का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन की अविजित साझेदारी की।

IND vs ZIM
भारतीय टीम के खिलाडी, फोटो: X

रिंकू सिंह ने 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट के साथ बल्‍लेबाजी की और महज 22 गेंदों में दो चौके व पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 11 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment