IND vs ZIM: Abhishek Sharma ने शतक जड़कर बनाई रिकार्ड्स की झड़ी, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ZIM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ZIM: भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे ही मैच में तूफान मचा दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार सेंचुरी ठोक डाली। अभिषेक ने महज 46 गेंदों में शतक जमाया।

विस्तार

भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में अपने करियर का पहला शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। अभिषेक शर्मा ने केवल 46 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्‍के की मदद से अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाया। अभिषेक शर्मा जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने|

IND vs ZIM
अभिषेक शर्मा फोटो: X

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और ऋतुराज की साझेदारी से भारत ने रनों का बड़ा पहाड़ खड़ा किया| अभिषेक की पारी के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 234 रन बनाए।

बने पहले भारतीय बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा सबसे कम पारियों में टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। शर्मा ने अपने करियर की दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ी। उन्‍होंने दीपक हूडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी पारी में शतक जमाया था।

T20I में कम परियों में शतक जड़ने वाले भारतीय

  • 2 – अभिषेक शर्मा
  • 3 – दीपक हूडा
  • 4 – केएल राहुल
  • 6 – शुभमन गिल
  • 6 – यशस्‍वी जायसवाल
  • 12 – सुरेश रैना
  • 15 – रुतुराज गायकवाड़

बने चौथा युवा बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा टी-20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बैट्समैन बने। अभिषेक ने 23 साल 307 दिन की उम्र में जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाया। टी-20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड यशस्‍वी जायसवाल के नाम दर्ज है। यशस्‍वी ने 2023 में नेपाल के खिलाफ 21 साल 279 दिन की उम्र में शतक जमाया था।

IND vs ZIM
अभिषेक शर्मा फोटो: X

T20I में शतक ज़माने वाले युवा बल्लेबाज

  • 2023 यशस्‍वी जायसवाल बनाम नेपाल (21 साल 279 दिन)
  • 2023 शुभमन गिल बनाम न्‍यूजीलैंड (23 साल 146 दिन)
  • 2010 सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका (23 साल 156 दिन)
  • 7 जुलाई 2024 अभिषेक शर्मा बनाम जिंबाब्‍वे (23 साल 307 दिन)

अभिषेक शर्मा महान बल्लेबाजो की लिस्ट में शामिल

अभिषेक शर्मा टी-20I क्रिकेट में जिंबाब्‍वे के खिलाफ शतक जमाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने। जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में पहला शतक श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने ने जमाया था।

केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी

अभिषेक शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में केएल राहुल की बराबरी पर आ गए हैं। अभिषेक और केएल राहुल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने के लिस्ट में तीसरे स्‍थान पर हाशिल किया|

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 2017, 35 – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका
  • 2023, 45 – सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका
  • 2016, 46 – केएल राहुल बनाम वेस्‍टइंडीज
  • 2024, 46 – अभिषेक शर्मा बनाम जिंबाब्‍वे

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment