IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने कह दी बड़ी बात “अगर यह पहली गेंद भी है, तो भी मैं…”

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ZIM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ZIM: जिंबाब्वे के खिलाफ रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पांच टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के बाद अगर किसी के नाम के सबसे ज्यादा चर्चे हैं, तो वह कोई और नहीं, बल्कि Abhishek Sharma हैं|

विस्तार

भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार को दिखा दिया कि उनके सामने आने से गेंदबाज क्‍यों कांपते हैं। अभिषेक ने हरारे के मैदान पर जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी बल्‍लेबाजी का परिचय दिया और केवल 46 गेंदों में 8 छक्‍के और 7 चौके की मदद से अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक ठोका। और भारत को जीत दिलाने में अपन अहम भूमिका निभाई|

अभिषेक शर्मा ने जड़ा तुफानी शतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शुन्य पे आउट होने के बाद बहुत से आलोचनाओ का सामना करना पड़ा था, लेकिन दुसरे मुकाबले में टी-20 मैच में दमदार बल्लेबाजी की। अभिषेक ने 47 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्के की मदद से 100 रन बनाए। यह भारत के लिए अभिषेक का पहला शतक है| इसके साथ ही अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं|

IND vs ZIM
अभिषेक शर्मा फोटो: X

मैच के बाद अभिषेक ने कहा

अभिषेक ने कहा की ” मुझे लगता है कि यह मेरा काफी अच्छा प्रदर्शन था, कल हमें जो हार मिली वह हमारे लिए आसान नहीं थी। मुझे लगा कि आज यह मेरा दिन था और मैंने इसकी गिनती की। मुझे लगता है कि टी-20 मैच शक्ति के बारे में है और मैं इसे अंत तक लेकर गया|

अभिषेक ने कोच को धन्यवाद कहा “ आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए कोच, कप्तान और टीम प्रबंधन का विशेष धन्यवाद। मुझे हमेशा लगता है कि एक युवा के रूप में अगर आपका दिन है, तो आपको खुद को पेश करना होगा। हम हर ओवर के बाद बात कर रहे थे और उन्होंने (रुतुराज) मुझसे कहा कि तुम्हें इसे मानना चाहिए। मुझे हमेशा अपनी क्षमता पर विश्वास है, अगर यह मेरे दायरे में है और भले ही यह पहली गेंद हो, मैं इसके पीछे जाऊंगा।

IND vs ZIM
भारतीय टीम के खिलाड़ी फोटो: X

अभिषेक बने चौथा युवा बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा टी-20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बैट्समैन बने। अभिषेक ने 23 साल 307 दिन की उम्र में जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाया। टी-20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड यशस्‍वी जायसवाल के नाम दर्ज है। यशस्‍वी ने 2023 में नेपाल के खिलाफ 21 साल 279 दिन की उम्र में शतक जमाया था।

YearPlayerOpponentAge
2023यशस्वी जायसवालनेपाल21 साल 279 दिन
2023शुभमन गिलन्यूज़ीलैंड23 साल 146 दिन
2010सुरेश रैनादक्षिण अफ्रीका23 साल 156 दिन
7 जुलाई 2024अभिषेक शर्माज़िम्बाब्वे23 साल 307 दिन

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment