IND vs ZIM 4th T20I: कैसी होगी हरारे की पिच, गेंदबाज या बल्लेबाज करेंगें धमाल, देखें प्लेयर स्टैट्स, हेड टू हेड

By Bhagirath Das

Published on:

IND vs ZIM

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND vs ZIM: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानि 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेला जाना है| भारतीय तुवा टीम ने पिछले मुकाबले में 23 रनों से ज़िम्बाब्वे को हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाया है|

विस्तार

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानि 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेला जाना है| सीरीज को जितने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमो के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है| अभी भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है| लेकिन युवा शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लेने पर होगी|

IND vs ZIM
दोनों टीमों के खिलाडी फोटो: BCCI

और वहीं मेजबान टीम जिम्बाब्वे की कोशिश सीरीज को 2-2 से बराबर करने पर रहेंगी, जिससे अंतिम मुकाबला काफी रोमांचक हो जायेगा। ऐसे में अब सभी की नजरें हरारे मैदान की पिच पर टिकी हुईं हैं, जिसमें खेले गए शुरुआती तीनों मुकाबलों में काफी अलग तरह का माहोल देखने को मिला है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीनो मैच जीते गए है|

हरारे पिच रिपोर्ट

जिम्बाब्वे और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज के सारे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले जाने हैं। फिलहाल इस पिच पर भारत-ज़िम्बाब्वे के बीच तीनमुकाबले खेले जा चुके है| जिससे पिच काफी ज्यादा धीमा हो गया होगा| बात करें तेज गेंदबाजों को तो इस पिच पर नई गेंद से उनको काफी मदद मिलती है|

जिसमें बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाना आसान नहीं होता है। हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद स्थिति पूरी तरह से विपरीत भी देखने को मिलती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रहा है|

हरारे वेन्यू स्टैट्स

इस मैदान में अब तक 44 T20I मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 24 मैचों में सफलता हाशिल किया है| और स्कोर का पीछा करते हुए टीम ने 18 मैच जितने में सफल रही है| इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रहा है| वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 155 है|

IND vs ZIM
दोनों टीमों के खिलाडी फोटो: BCCI

प्लेयर्स स्टैट्स भारत vs ज़िम्बाब्वे

  • अभिषेक शर्मा: अभिषेक शर्मा ने पिछले तीन परियों में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 110 रन बनाये है, जिनमे उसका स्ट्राइक रेट 183.3 का रहा है| आपको बता दे कि अभिषेक शर्मा ने दुसरे टी-20 मैच में शानदार शतक जड़ा था| जो उसके शुरुआती शतक था|

IND vs ZIM Head To Head

टीमकुल मुकाबलेभारत जीते ज़िम्बाब्वे जीते
दोनों टीमो1183

दोनों टीमो के बीच अबतक कुल 11 मुकाबले खेले जा चुके है| जिमसे टीम इंडिया का पलरा भारी है, भारत ने 8 मुकाबले में जीत हाशिल किया है| तो वही ज़िम्बाब्वे की टीम 3 मुकाबले में जीत हाशिल करने में सफल रही है|

हरारे के मौसम का हाल

एक्यूवेदर रिपोर्ट के अनुसार हरारे का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है तो वहीं हवा की रफ्तार लगभग 9 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। ऐसे में शुरुआती 6 ओवर में नई गेंद के साथ पिच से तेज गेंदबाजों को मदद भी मिलते हुए देखने को मिल सकती है।

Possible Playing 11

भारत:  शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, खलील अहमद।

ज़िम्बाब्वे: वेस्ले मधेवी , तडिवनाशे मरुमनि, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसकदज़ा, तेंडई चतारा , ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा।

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment