Ind vs Zim : भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जिंबाब्वे टीम घोषित, इस खिलाड़ी की कप्तानी में उतरेगी टीम

By Bhagirath Das

Published on:

Ind vs Zim

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ind vs Zim: जिंबाब्वे की टीम हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही थी और अब उसकी कोशिश नए कोच जस्टिन सिमंस के नेतृत्व में इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।

विस्तार

जिंबाब्वे क्रिकेट ने भारत के खिलाफ 6 जुलाई से होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। जिंबाब्वे ने युवा टीम की घोषणा की है जिसकी अगुआई अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि जिंबाब्वे की टीम में बेल्जियम में जन्मे 25 वर्षीय अंतुम नकवी को भी शामिल किया गया है जिनका चयन नागरिकता के दर्जे पर निर्भर था।

Ind vs Zim
Gill ज़िम्बाब्वे दौरे के कप्तान

जिंबाब्वे की टीम हाल ही में संपन्न हुए टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही थी और अब उसकी कोशिश नए कोच जस्टिन सिमंस के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।

भारत के लिए जिम्बावे की टीम घोषित

सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फरज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जोनाथन, चतारा तेंडाई, जोंग्वे लुके, काइया इनोसेंट, मडांडे क्लाइव, मधेवेरे विसली, मारुमनी तादीवनाशे, मलाराद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रेंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डियोन, अंतुम नकवी, नगारवा रिचर्ड, शुंबा मिल्टन।

Ind vs Zim टी-20 का शेड्यूल

1st T20I – Saturday, July 6

2nd T20I – Sunday, July 7

3rd T20I – Wednesday, July 10

4th T20I – Saturday, July 13

5th T20I – Sunday, July 14

जिम्बावे की नयी युवा टीम

जिंबाब्वे की यह युवा टीम है जिसमे शामिल खिलाड़ियों की औसत आयु 27 वर्ष है। 38 वर्षीय सिकंदर ने जिंब्बावे के लिए 86 मैच खेले हैं और वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके बाद 29 वर्षीय जोंग्वे लुके का नंबर आता है जिन्होंने 63 मैच खेले हैं। वहीं, तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजारबानी के नाम क्रमशः 52 और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हैं।

अनुभवी खिलाड़ी क्रेग एरविन और सीन विलियम्स को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया, जबकि रियान बर्ल, जॉयलॉर्ड गुंबी और एंसिले नडलोवू भी जगह बनाने में असफल रहे। जिंबाब्वे से पहले भारत ने भी शुभमन गिल के नेतृत्व में इस दौरे के लिए अपनी टीम घोषित कर दी थी।

भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह दिया था, जबकि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था।

जिम्बावे दौरे के लिए भारतीय टीम

शुवमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार , तुषार देशपांडे।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment