IND W vs BAN W: भारत लगातार नौवीं बार एशिया कप के फाइनल में, बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा

By Bhagirath Das

Published on:

IND W vs SL W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs BAN W: महिला एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में मारी शानदार एंट्री| इसी के साथ भारतीय महिला टीम एशिया कप में लगातार नौवीं बार फाइनल में पहुचने का रिकॉर्ड बनाया|

IND W vs BAN W: Highlights

महिला एशिया कप का पहला सेमीफाइनल भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया| जहाँ भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा 10 विकेट से हराकर फाइनल में लगातार नौवीं बार एंट्री मारी| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 80 रन बनाए थे| जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 9 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया| भारत की ओर स्मृति मंधाना 39 गेंद में 55 रन जहाँ उसने 9 चौके और एक छक्के लगाये| और उसके साथी शेफाली वर्मा 26 रन, जिसमें उसने दो चौके जड़े|

IND W vs BAN W
भारतीय महिला खिलाड़ी और बांग्लादेश खिलाड़ी फोटो: BCCI WOMEN

रेणुका सिंह ने बरपाया कहर

बांग्‍लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया| ऐसे में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने पहला ओवर डाला| और पहले ही ओवर में रेणुका ने सलामी बल्‍लेबाज दिलारा को उमा के हाथो केच आउट कराया| रेणुका ने बांग्लादेश के बल्लेबाजो को बिलकुल बेकफुट पर धकेल दिया था|

निगार को छोड़ कर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका और पूरी टीम 80 रन पर ही सिमट गई| रेणुका सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 2.5 की इकॉनमी से 10 रन देकर 3 विकेट झटके| उन्होंने इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट भी पुरा किया| उनके अलावा राधा यादव ने 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए|

स्मृति मंधना ने खेली अर्धशतकीय पारी

81 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा उतरी महिला टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही| शैफाली और स्मृति मंधाना ने मात्रा 11 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया।| शैफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें उनसे दो चौके जड़े| इसके अलावा स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 55 रन बनाए| अपनी पारी में स्मृति मंधाना ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया| जिससे भारतीय महिला टीम इस मुकाबले को बड़े आसानी से जीत लिया|

IND W vs BAN W
स्मृति मंधना अर्धशतक के बाद फोटो: BCCI

80 रनों में सिमट गई बांग्लादेश

महिला एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत के सामने 81 रनों का एक छोटा टोटल था| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई| कप्तान निगर सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 32 रन, शोर्ना अख्तर ने 19 रन बनाए|

इसके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पर कर पाई| भारत की ओर गेंदबाजी में रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाये| इसके अलावा पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला| 20वें ओवर में राधा ने 2 विकेट और मेडेन ओवर डाला साथ ही रिकॉर्ड कायम किया|

IND W vs BAN W: दोनों टीमों की प्लेयिंग 11

भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह|

बांग्लादेश: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment