IND-W Vs BAN-W 1st Semifinal: महिला एशिया कप पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय महिला और बांग्लादेश महिला टीम के बीच 26 जुलाई को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| भारतीय महिला टीम इस एशिया कप में अजेय रही है, और इसी लय को बरक़रार रखना चाहेगी|
IND-W Vs BAN-W: मैच प्रीव्यू
महिला एशिया कप 2024 की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है| ग्रुप ए से भारत, पाकिस्तान और ग्रुप बी से श्रीलंका, बांग्लादेश सेमीफाइनल में जगहा बनाने में सफल रही| महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच 26 जुलाई को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में दोपहर 2:00 से खेला जायेगा|

टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका ने लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीते हैं| वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान का हाल एक जैसा रहा, दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी रही| वही पिछले मुकाबले में श्रीलंका ने थाईलैंड पर 10 विकेट से जीत हाशिल किया| जहाँ पहले बैटिंग करने उतरी थाईलैंड की टीम महज 93 रन पर ही सिमट गई| जवाबी कार्यवाही में 12वें ओवर में ही श्रीलंका ने मुकाबले को जीत लिया| और बांग्लादेश ने भी मलेशिया को 114 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगहा बनाने में कामयाब रही|
IND-W Vs BAN-W: दांबुला पिच रिपोर्ट
बात करें दांबुला पिच रिपोर्ट की तो यह एक संतुलित पिच है, जहाँ बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को पिच से काफी मदद मिलती है| दंबुला की पिच पर अबतक एशिया कप के 12 मुकाबले खेले जा चुके है, जिस कारण पिच बहुत धीमी हो चुकी है| और बल्लेबाजी करना उतना आसान नहीं होगा| वही अब पिच से स्पिन गेंदबाजो को अच्छी-खासी मदद मिलाने लगी है|
एक बार फिर स्पिनर्स बल्लेबाजो के सामने मुश्किलें पैदा करेंगी| टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबजी का फैसला कर सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखेगी| दांबुला के इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 155 है| वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 है|
IND-W Vs BAN-W: कैसा रहेगा मौसम
रिपोर्ट्स के अनुसार 26 जुलाई, शुक्रवार को असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे, तेज हवाएं इसके अलावा बारिश की 11 फीसदी तक संभावना है| यहां का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फेंस को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने मिलेगा|
IND-W Vs BAN-W: हेड टू हेड मुकाबले
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें भारतीय महिला टीम का पलरा भारी है| भारत ने 11 मुकाबले जीते है तो वही बांग्लादेश की टीम सिर्फ 2 मुकाबले जीत सकी है|
कुल मैच | भारतीय महिला टीम जीती | बांग्लादेश महिला टीम जीती | कोई परिणाम नहीं |
---|---|---|---|
13 | 11 | 2 | 0 |

IND-W Vs BAN-W: दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11
भारतीय महिला टीम:
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी|
बांग्लादेश महिला टीम:
दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, रुमाना अहमद, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), राबेया खान, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, सबिकुन नाहर|
यह भी पढ़ें: