IND W vs NEP W Highlights: भारतीय टीम ने 82 रन से जीता मुकाबला, सेमीफाइनल में बनाई जगहा

By Bhagirath Das

Published on:

IND W vs NEP W Highlights

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs NEP W Highlights: महिला एशिया कप में भारत की लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में मरी शानदार एंट्री| टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए| जवाब में नेपाल टीम 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी|

IND W vs NEP W Highlights

भारत और नेपाल के बीच महिला एशिया कप 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया| आखिरी लीग मुकाबले में ग्रुप मुकाबले में मंगलवार को टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से एकतरफा रौंद दिया है| इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई|

IND W vs NEP W Highlights
शेफाली वर्मा और कप्तान इंदु वर्मा फोटो: नेपाल क्रिकेट

भारतीय टीम के ओपनर शेफाली वर्मा और दयमन्ती हेमलता ने कमाल का प्रदर्शन किया| बल्ले से जहां शेफाली ने 48 गेंद पर 81 रनों और हेमलता ने 42 गेंदों पर 47 की दमदार पारी खेली| वहीं, दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए| महिला एशिया कप में भारत का अभियान अब तक अजेय रहा है|

शेफाली वर्मा ने खेली शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत शानदार रही| सलामी बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा और दयमन्ती हेमलता ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की| 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेमलता आउट हुईं| जहाँ उन्‍होंने 42 गेंदों पर 47 रन बनाए| उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 48 गेंदों पर 81 रन की तुफानी पारी खेली| जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए|

यह भी पढ़ें:

नेपाल महिला टीम का ख़राब प्रदर्शन

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल महिला टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम लगातार विकेट खोती चली गई| टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा| समझाना खड़का को 7 रन के स्कोर पर अरुंधति रेड्डी ने बोल्ड कर दिया|

उनके अलावा कबिता कुंवर ने 6, कप्‍तान इंदु बर्मा ने 14 रन, सीता राणा मगर ने 18, रूबीना छेत्री ने 15, कबिता जोशी ने 0, पूजा महतो ने 2 रन, डॉली भट्टा ने 5 और काजल श्रेष्ठ ने 7 गेंदों पर 3 रन बनाए| भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए, रुंधति रेड्डी और राधा यादव को 2-2 विकेट मिले| और रेणुका सिंह एक विकेट निकालने में सफल रही|

दोनों टीमों की प्लेयिंग 11

भारतीय टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी|

नेपाल महिला टीम: समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबनम राय, बिंदू रावल|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने किया संन्यास का ऐलान गगन नारंग बने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन भारत के 10 गोल्ड मेडलिस्ट विजेता
ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने किया संन्यास का ऐलान गगन नारंग बने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन भारत के 10 गोल्ड मेडलिस्ट विजेता