IND W vs NEP W Highlights: महिला एशिया कप में भारत की लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में मरी शानदार एंट्री| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए| जवाब में नेपाल टीम 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी|
IND W vs NEP W Highlights
भारत और नेपाल के बीच महिला एशिया कप 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया| आखिरी लीग मुकाबले में ग्रुप मुकाबले में मंगलवार को टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रनों से एकतरफा रौंद दिया है| इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई|

भारतीय टीम के ओपनर शेफाली वर्मा और दयमन्ती हेमलता ने कमाल का प्रदर्शन किया| बल्ले से जहां शेफाली ने 48 गेंद पर 81 रनों और हेमलता ने 42 गेंदों पर 47 की दमदार पारी खेली| वहीं, दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए| महिला एशिया कप में भारत का अभियान अब तक अजेय रहा है|
शेफाली वर्मा ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत शानदार रही| सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और दयमन्ती हेमलता ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की| 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेमलता आउट हुईं| जहाँ उन्होंने 42 गेंदों पर 47 रन बनाए| उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 48 गेंदों पर 81 रन की तुफानी पारी खेली| जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए|
यह भी पढ़ें:
नेपाल महिला टीम का ख़राब प्रदर्शन
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल महिला टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम लगातार विकेट खोती चली गई| टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा| समझाना खड़का को 7 रन के स्कोर पर अरुंधति रेड्डी ने बोल्ड कर दिया|
उनके अलावा कबिता कुंवर ने 6, कप्तान इंदु बर्मा ने 14 रन, सीता राणा मगर ने 18, रूबीना छेत्री ने 15, कबिता जोशी ने 0, पूजा महतो ने 2 रन, डॉली भट्टा ने 5 और काजल श्रेष्ठ ने 7 गेंदों पर 3 रन बनाए| भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए, रुंधति रेड्डी और राधा यादव को 2-2 विकेट मिले| और रेणुका सिंह एक विकेट निकालने में सफल रही|
दोनों टीमों की प्लेयिंग 11
भारतीय टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी|
नेपाल महिला टीम: समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबनम राय, बिंदू रावल|
यह भी पढ़ें: