IND W vs NEP W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम हरमन के अगुवाई में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है| भारत ने शानदार तरीके से पिछले दोनों मुकाबले जीतकर आ रही है| वही 23 जुलाई को भारतीय महिला टीम नेपाल से भिड़ेगी| ऐसे में भारत को कोशिश होगी कि मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगहा को पक्की करें|
विस्तार
महिला एशिया कप का 10वां मुकाबल भारतीय महिला और नेपाल महिला टीम के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा| एशिया कप में भारत पहले दो मैच में आसान जीत से आत्मविश्वास से भरी हुई है|

महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारत मंगलवार को यहां होने वाले अपने अंतिम मैच में नेपाल के विरुद्ध बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी| भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से और दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से हराया था|
भारत ने दोनों लीग मुकाबले जीते
महला एशिया कप की दावेदारी पेश करनी वाली भारतीय महिला टीम का मुकाबला 23 जुलाई को नेपाल से होगा| वही भारत की टीम अपने पिछले दोनों मुकाबले को शानदार तरीके से जीतकर आ रही| पहले मैच में पाकिस्तान और फिर नेपाल को करारी शिकस्त देकर आ रही है|
भारत का सेमीफाइनल में जगह बनाना तय लग रहा है जबकि पाकिस्तान ने पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज करके अपने रन रेट में काफी सुधार किया है| भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसे वह जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी|
यह भी पढ़ें:
जबरदस्त फॉर्म में भारतीय बल्लेबाज-गेंदबाज
महिला एशिया कप में भारत का अबतक का सफ़र शानदार रहा है| भारतीय महिला टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया है| वही बल्लेबाजी में भारतीय ओपनर उपकप्तान स्मृति मंधना और सेफली वर्मा का फॉर्म जबरदस्त रहा है, वे भारत को शानदार शुरुआत दिलाते है|
पिछले मुकाबले में युएई के खिलाफ कप्तान और ऋचा घोष ने मिलकर शानदार अर्धशतक जड़ा था| विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा घोष ने युएई के खिलाफ 29 गेंद पर 64 रन बनाए थे जिससे भारत टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार 200 रन का आंकड़ा छूने में सफल रहा|
पाकिस्तान से हारकर आ रही है नेपाल
महिला एशिया कप के शुरुआत के मैच में शानदार जीत दर्ज किया था| जहाँ नेपाल ने युएई को 6 विकेट से हराया था, और एशिया कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी| लेकिन पाकिस्तान के सामने नेपाल को हार का सामना करना पड़ा|

इंदु वर्मा की अगुवाई में नेपाल की टीम का सामना भारत के साथ काफी चुनितिपूर्ण रहेगी| और अगर उसे भारतीय टीम को परेशानी में डालना है तो उसकी खिलाडि़यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा|
IND W vs NEP W: पॉसिबल प्लेयिंग 11
भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर|
नेपाल महिला टीम: समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), रूबीना छेत्री, रोमा थापा, पूजा महतो, बिंदू रावल, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कबिता जोशी, कृतिका मरासिनी|
यह भी पढ़ें: