IND W vs PAK W: महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से श्रीलंका में होने जा रही है| ऐसे में सबकी नज़रे एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर है| इस साल एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है| चलिए देखतें है कब, कहाँ देख सकते है भारत-पाक मैच|
विस्तार
महिला एशिया कप 2024 का इंतजार हुआ खत्म, आपको बता दे कि इसकी शुरुआत 19 जुलाई से श्रीलंका में होने जा रही है| ऐसे में सबकी नज़रे एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर है| 19 जुलाई यानि कल भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा| इस मैच से पहले संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल महिला के बीच मैच खेला जायेगा| इस साल एशिया कप में कुल आठ टीमें भाग ले रही है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और थाईलैंड हिस्सा बनेगी|

महिला एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक खेला जाएगा और सभी मैच श्रीलंका के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे| इसमें कुल 15 मैच खेले जायेंगे, 12 ग्रुप मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच| ग्रुप-स्टेज मैच 19 से 24 जुलाई तक खेले जाएंगे| जिसमें हर दिन दो मैच का आयोजन किया जायेगा| वहीं दोनों सेमीफाइनल 26 जुलाई को और फाइनल 28 जुलाई को होगा|
रंगिरी दांबुला पिच रिपोर्ट
बात करें अगर रंगिरी दांबुला पिच की तो खेले गये पिछले मुकाबले के अनुसार बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों संतुलित दिखाई दिया है| इस पिच पर शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाजो को पिच से मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है| बल्लेबाजी उतनी ही आसान हो जाती है| यह पिच स्पिनर्स के अच्छा माना जाता है, स्पिनर्स यहां बोलिंग करना एन्जॉय करते है|

रंगिरी दांबुला के ग्राउंड में पहली पारी का औसत स्कोर 150 है, वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 130 है| कप्तान टॉस जीतकर इस पिच पर गेंदबाजी करना पसंद करते है|
IND W vs PAK W Head To Head
दोनों टीमो के बीच अबतक कुल 14 मैच खेले जा चुके है, जिसमें भारतीय महिला टीम का पलरा भारी है| भारतीय टीम ने 13 मैच जीते है, तो वही पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 3 मैच जितने में सफल रही है|
Teams | Total Matches | Matches Won by India | Matches Won by Pakistan |
---|---|---|---|
India & Pakistan | 14 | 11 | 3 |
Weather Report
रिपोर्ट्स के अनुसार 19 जुलाई, शुक्रवार को यहां असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे इसके अलावा बारिश की 10 फीसदी तक संभावना है| यहां का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है|
दोनों टीमों के खिलाडी
भारतीय महिला टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन|
पाकिस्तान महिला टीम:
निदा धार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नाशरा संधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तौबा हसन|
यह भी पढ़ें: