Ind-W vs Pak-W: महिला एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया| मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की आगाज किया| भारतीय गेंदबाजो के सामने घुटने टेकने को मजबूर हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज|
विस्तार
महिला एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया| मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की| एक बार फिर पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा| पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया था|

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन पर रोक दिया| पाकिस्तान की बल्लेबाजी बहुत ही ख़राब प्रदर्शन की| गेंदबाजी में भारत की ओर से दीप्ती शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए| वही श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह और पुजा वस्त्रकार ने 2-2 विकेट अपने नाम किये|
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया| दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई| भारतीय टीम ने भले ही इस मुकाबले को जीत लिया पर दोनों ही बल्लेबाज अपने शतक से चूक गई|
यह भी पढ़ें:
भारतीय गेंदबाजो ने बरपाया कहर
भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों को धुल चटा दिया| पाकिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए, एक वक़्त लग रहा था कि काफी रोमांचक मुकाबला होगा| टीम के तरफ से दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए| दीप्ति शर्मा के अलावा पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल तीनो गेंदबाजो ने 2-2 विकेट निकालने में सफल रही|
भारतीय ओपनर की शानदार बल्लेबाजी
108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 14.1 ओवर में ही जीत हाशिल कर लिया| दोनों ओपनेर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया| लेकिन आखिरी समय में पाकिस्तान महिला टीम भारत के 3 विकेट चटकाने में कामयाब रही|

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 85 रन की शानदार साझेदारी हुई| भारतीय टीम को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा| स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 9 चौके की मदद से 45 रन बनाए| वहीं उनका साथ दे रही शेफाली वर्मा ने अपनी पारी के दौरान 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए|
108 रन पर ही सिमट गई थी पाकिस्तान की टीम
भारतीय महिला टीम के गेंदबाजो के सामने पाकिस्तान की टीम 108 रन पर सिमट गई| पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सिदरा अमीन ने बनाए| उन्होंने 25 रन की पारी खेली, उनके अलावा तूबा हसन और फातिमा हसन ने 22-22 रन की पारी खेलकर टीम को 108 तक लेके गए|
भारत टीम के तरफ से दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए| दीप्ति शर्मा के अलावा पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल तीनो गेंदबाजो ने 2-2 विकेट निकालने में सफल रही|
Ind-W vs Pak-W टीमों की प्लेयिंग 11
भारतीय महिला टीम:
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह|
पाकिस्तान महिला टीम:
सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह|
यह भी पढ़ें: