IND W vs PAK W Pitch Report: बल्लेबाज मारंगे रन या गेंदबाज बरपायेंगे कहर, कैसा होगा रंगिरी दांबुला का पिच

By Bhagirath Das

Updated on:

IND W vs PAK W Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IND W vs PAK W Pitch Report: एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला के खेला जायेगा| महिला एशिया कप का आगाज 19 जुलाई से होने जा रहा है| ऐसे में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फेंस की नज़रें भारत-पाकिस्तान मैच पर है| ऐसे में कैसा होगा दांबुला का पिच आइए देखते है|

विस्तार

महिला एशिया कप 2024 का आयोजन श्रीलंका में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 19 जुलाई से होगी, ऐसे में सभी की नज़रें भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई है| दोनों टीमें की भिड़ंत शुक्रवार शाम 7:00 से दांबुला में खेला जायेगा| इस साल दोनों टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं| इस साल एशिया कप में कुल आठ टीमें भाग ले रही है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और थाईलैंड हिस्सा बनेगी|

IND W vs PAK W Pitch Report
भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी

महिला एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक सभी मुकाबले श्रीलंका के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे| इसमें कुल 15 मैच खेले जायेंगे, 12 ग्रुप मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच| ग्रुप-स्टेज मैच 19 से 24 जुलाई तक खेले जाएंगे| भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है| ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान महिला टीम पर जीतकर एशिया कप में शानदार शुरुआत करना चाहेगी|

रंगिरी दांबुला की पिच रिपोर्ट

बात करें रंगिरी दांबुला के पिच की तो यह एक संतुलित पिच मानी जाती है| इस पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सामान सहायता मिलती है| इस पिच पर तेज गेंदबाजो को शुरुआत के ओवेर्स में काफी मदद मिलती है, फिर जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है स्पिनर्स का बोलबाला होना शुरू हो जाता है|

बात करें महिलाओ के क्रिकेट की तो स्पिन गेंदबाजो का कहर हमेशा बना रहता है| इस मैदान खेले गए पिछले तीन टी-20 मुकाबले की बात करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 155 रहा है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 136 है|

यह भी पढ़ें:

रंगिरी दांबुला के मौसम का हाल

रिपोर्ट्स के अनुसार 19 जुलाई, शुक्रवार को यहां असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे इसके अलावा बारिश की 10 फीसदी तक संभावना है| यहां का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है|

भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड मुकाबले

दोनों टीमों के बीच अबतक 14 मैच खेले जा चुके है| जिनमें भारतीय महिला ने 11 जीते है, तो वही पाकिस्तान महिला ने 3 में जीत हाशिल की है|

TeamsTotal MatchesMatches Won by IndiaMatches Won by Pakistan
India & Pakistan14113
IND W vs PAK W Pitch Report
पाकिस्तान महिला टीम के खिलाड़ी

दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन|

पाकिस्तान महिला टीम: निदा धार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नाशरा संधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तौबा हसन|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

महिला एशिया कप 2024 के लिए श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक 2024: भारत के शीर्ष 10 मजबूत पदक दावेदार गोंडा में बड़ा रेल हादसा! मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत…
महिला एशिया कप 2024 के लिए श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक 2024: भारत के शीर्ष 10 मजबूत पदक दावेदार गोंडा में बड़ा रेल हादसा! मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत…